क्या होगा भारतीय जनता पार्टी के 2 बड़े नेताओं के बीच हुए वाकयुद्ध का अंजाम
क्या होगा भारतीय जनता पार्टी के 2 बड़े नेताओं के बीच हुए वाकयुद्ध का अंजाम
UP Politics Big Update : संगीत सोम और संजीव बालियान की बयानबाज़ियों पर भाजपा आलाकमान के फैसले पर निगाहें टिकीं हुई हैं. लोकसभा चुनाव के पहले हो या लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद वेस्ट यूपी के दो कद्दावर भाजपा नेताओं के बीच जमकर बयानबाज़ी हुई. मुज़फ्फरनगर लोकसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान की हार के बाद बयानबाज़ियां और तल्ख हो गई. इस बात की चर्चा ज़ोरों पर है कि आखिर संगीत सोम और बालियान के बीच हुए वाकयुद्ध का अंजाम क्या होगा?
मुज़फ्फरनगर. वेस्ट यूपी की सियासत में भाजपा के दो बड़े नेता संगीत सोम और संजीव बालियान के बीच बीते कई महीनों से वाकयुद्ध जारी है. सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के बीच बातों के ऐसे तीर चले कि अनुशासन के लिए जाने जानी वाली भाजपा में अनुशासनहीनता की धज्जियां उड़ गईं. दोनों ही नेता एक दूसरे का राजनीतिक चीरहरण करने पर आमादा है. कोई किसी को हैसियत दिखाता है. तो कोई इशारों इशारों में जयचंद शिखंडी विभीषण जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है.
दोनों ही नेता मुज़फ्फरनगर लोकसभा सीट पर मिली हार के बाद और ज्यादा आक्रामक हो गए. इस हार के बाद बाकयदा पहले संजीव बालियान ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई और इशारों इशारों में कहा गया कि भाजपा के ही नेता सपा प्रत्याशी का चुनाव लड़ा रहे थे. जयचंद विभीषण शिखंडी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया. बाकयदा शेरो शायरी के लहज़े में बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि मेरा पानी उतरता देख किनारों पर घर मत बना लेना मैं समंदर हूं लौट कर आऊंगा.
कौन शिखंडी है, कौन विभीषण है? प्रेस कांफ्रेंस में कही ये बात
बस फिर क्या था अगले ही दिन संगीत सोम ने भी मेरठ में प्रेस काँफ्रेंस कर डाली. इस प्रेस कांफ्रेंस में संगीत सोम ने कहा कि संजीव बालियान जी से पूछना पड़ेगा कि कौन शिखंडी है, कौन विभीषण है. संगीत सोम ने भी बाकयदा शेर पढ़ा और कहा कि पत्थर पर सिर पटक कर कुछ नहीं होता. समंदर को वापस आऩा नहीं आऩा वो उसे पता होता. मुज़फ्फरनगर लोकसभा सीट पर हार को लेकर संगीत सोम ने कहा कि इस सीट के लिए उन्हें सऱधना विधानसभा क्षेत्र की ज़िम्मेदारी मिली थी और वहां वो जीते हैं. सरधना विधानसभा नहीं हारे हैं जबकि मुज़फ्फरनगर की बुढ़ाना चरथावल क्षेत्रों में भाजपा हारी है. ऐसा क्यों हुआ इसकी पड़ताल होनी चाहिए.
समीक्षा का विषय है कि ऐसा क्यों हुआ जो मज़बूत सीट थी वो हम हार गए हैं
इस प्रेस कांफ्रेंस में एक प्रेस नोट का वितरित होना भी चर्चा का विषय बना रहा जिसमें संजीव बालियान पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. हालांकि संगीत सोम ने बाकयदा पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराते हुए कहा था कि ये पर्चा कैसे उनके लैटर हेड पर बंटा, इसकी जांच होनी चाहिए. संजीव बालियान की तरफ से भी इन आरोपों पर संगीत सोम को मानहानि का नोटिस दिया गया. कह सकते हैं कि दोनों नेताओं के बीच चल रहा वाकयुद्ध ज्वालामुखी बन गया. दोनों ही नेता एक दूसरे का राजनीतिक चीरहरण करने पर आमादा हैं. ऐसे में सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि आखिर भाजपा आलाकमान इस दोनों कद्दावर नेताओं के बीच मचे घमासान पर क्या फैसला लेता है?
Tags: BJP, BJP Candidate, Meerut city news, Meerut news, Meerut news today, UP Politics Big Update, Western UP politicsFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 23:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed