कोलकाता. बंगाल में दंपति की पिटाई का एक वीडियो वायरल होने के बाद निशाने पर आई तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही. बीजेपी विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक नया वीडियो पोस्ट किया और सत्तारूढ़ जल पर निशाना साधा. यह घटना 16 जून की बताई जा रही है.
उन्होंने लिखा, “स्ट्रीट जस्टिस का एपिसोड 2… जज, जूरी और जल्लाद के रूप में टीएमसी नेता तजीमुल उर्फ ’जेसीबी’ शामिल हैं. ममता बनर्जी के बंगाल में बस एक और दिन, जहां ‘मुस्लिम राष्ट्र’ की परंपराओं का मनमर्जी से पालन किया जाता है.” 3 मिनट 24 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में एक महिला और पुरुष को रस्सी से बांधकर ले जाया जा रहा है. बाद में एक स्थान पर दोनों को डंडे से पीटा जा रहा है.
ऐसा ही एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जहां उत्तरी दिनाजपुर जिले के चोपड़ा इलाके में कथित अवैध संबंधों को लेकर एक दंपति की बेरहमी से पिटाई की जा रही थी. 28 जून को हुई घटना के सामने आने पर व्यापक जनाक्रोश के बाद पुलिस ने घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए 30 जून को मामला दर्ज किया था और आरोपी तजमुल उर्फ जेसीबी को गिरफ्तार कर लिया.
वीडियो में जोड़े की बांस के एक डंडे से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे व्यक्ति की पहचान ताजमुल उर्फ ‘जेसीबी’ के रूप में की गई है. ऐसा दावा किया गया है कि वह स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता है. पुलिस के अनुसार, पीड़ित लड़के और लड़की के बीच कथित तौर पर अवैध संबंध थे जिसके कारण उन्हें एक ‘कंगारू कोर्ट’ (अवैध अदालत) के निर्देश पर सरेआम पीटा गया.
भाजपा ने आरोप लगाया था कि आरोपी, चोपड़ा से विधायक हमीदुल इस्लाम का करीबी है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पार्टी इस तरह की गतिविधियों का समर्थन नहीं करती. टीएमसी के एक प्रवक्ता ने कहा था, ”पीड़ितों को सुरक्षा मुहैया कराई गई है और घटना में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.” कूचबिहार जिले के माथाभंगा में 25 जून को भाजपा की एक महिला नेता को कथित रूप से निर्वस्त्र कर उसे प्रताड़ित किया गया था.
Tags: Mamata banerjee, Suvendu Adhikari, West bengalFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 20:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed