मुंबई: दवा फैक्ट्री से 1403 करोड़ की ड्रग्स पकड़ाई एप के जरिए होती थी ड्रग्स सप्लाई

मुंबई पुलिस (Mumbai police) की एंटी नॉरकोटिक्‍स सेल (anti narcotics cell) ने बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, यहां से 1403 करोड़ रुपए की ड्रग्‍स पकड़ाई है. जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में 1403 करोड़ रुपए कीमत बताई गई है.

मुंबई: दवा फैक्ट्री से 1403 करोड़ की ड्रग्स पकड़ाई एप के जरिए होती थी ड्रग्स सप्लाई
हाइलाइट्समुंबई पुलिस ने ड्रग्‍स फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़1403 करोड़ कीमत की ड्रग्‍स समेत आरोपी गिरफ्तार दवा फैक्‍ट्री की आड़ में चल रही थी ड्रग्‍स फैक्‍ट्री मुंबई. मुंबई (Mumbai) में बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है, यहां से 1403 करोड़ रुपए की ड्रग्‍स पकड़ाई है. मुंबई पुलिस (Mumbai police) की एंटी नॉरकोटिक्‍स सेल (anti narcotics cell) ने पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में एक दवा फैक्‍ट्री पर छापा मारा था. यहां से पुलिस ने 703 किलो एमडी ड्रग्‍स बरामद की है, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में 1403 करोड़ रुपए कीमत बताई गई है. पुलिस ने मुख्‍य सप्‍लायर सहित 5 ड्रग्‍स पेडलरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी कई सोशल मीडिया एप के जरिए मुंबई और कई इलाकों में ड्रग्‍स सप्‍लाई करते थे. दवा फैक्‍ट्री की आड़ में ड्रग्‍स फैक्‍ट्री चलाई जा रही थी. डीसीपी एंटी नॉरकोटिक्‍स सेल दत्‍ता नलावाड़े ने बताया कि पहले आरोपी से पूछताछ में पता चला कि मुंबई से 60 किमी दूर दवा फैक्‍ट्री की आड़ में ड्रग्‍स बनाए और सप्‍लाई किए जा रहे हैं. दरअसल 29 मार्च 2022 को एंटी नॉरकोटिक्स सेल ने एक ड्रग्स पेडलर को 250 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. इससे पूछताछ में नालासोपारा की ड्रग्स फैक्ट्री के लिंक मुम्बई पुलिस को मिला. इस लिंक की जांच करते हुए पुलिस की टीम नालासोपारा की ड्रग्स फैक्ट्री में छापा मारा और वहां से 1403 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद करते हुए मुख्य सप्लायर प्रेम कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर तीन और आरोपियों को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया. मुख्‍य आरोपी है केमेस्‍ट्री का जानकार, खुद बनाता था ड्रग्‍स आरोपियों से पूछताछ में चौकाने वाली मोडेस ऑपरेंडी सामने आई है. पुलिस के मुताबिक दवा कंपनी की आड़ में यह ड्रग्स फैक्ट्री चलाई जा रही थी. मुख्य सप्लायर प्रेम कुमार सिंह को केमिस्ट्री की बहुत अच्छी नॉलेज थी. इसी का फायदा उठाकर वह ड्रग्स फैक्ट्री में ड्रग्स खुद बनाता था और उसकी सप्लाई करने के लिए सोशल मीडिया एप का सहारा लेता था. वह सोशल मीडिया एप के जरिए ड्रग्स पेडलर उससे संपर्क करते थे और इन्ही पेडलरों के जरिए वह मुम्बई और उसके आस-पास के इलाकों में ड्रग्स की सप्लाई होती थी. यह सप्लाई पिछले कई महीनों से जारी थी. मुम्बई पुलिस इस मामले में अब यह पता करने की कोशिश कर रही है कि इस ड्रग्स तस्करी का अंडरवर्ल्ड या बॉलीवुड जगत से कोई कनेक्शन तो नही है. इस दिशा में एंटी नॉरकोटिक्स सेल ने जांच भी शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस इस पूरे रैकेट की सभी कड़ियों तक पहुँचने में जुटी हुई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Mumbai police, NarcoticsFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 17:32 IST