राजगढ़ सहित 36 जिलों में होगी झमाझम बारिश सीधी-सिंगरौली में मानसून का इंतजार

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश के 36 जिलों में तेज बारिश गिरने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि सीधी और सिंगरौली के हिस्सों में मानसून आना अभी बाकी है. फिलहाल पाकिस्तान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से ट्रफ लाइन बन रही है. इसी तरह गुजरात में चक्रवात दिखाई दे रहा है.

राजगढ़ सहित 36 जिलों में होगी झमाझम बारिश सीधी-सिंगरौली में मानसून का इंतजार
भोपाल. मानसून करीब-करीब पूरे मध्य प्रदेश में असर दिखाने लगा है. अब वह निवाड़ी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, मुरैना और भिंड में भी प्रवेश कर गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों प्रदेश के 36 जिलों में तेज बारिश होगी. कई जगह आंधी के साथ गरज-चमक भी देखने को मिलेगी. हालांकि, सिंगरौली और सीधी के कुछ हिस्सों को अभी मानसून के लिए इंतजार करना होगा. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल पाकिस्तान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से ट्रफ लाइन बन रही है. इसी तरह गुजरात में चक्रवात दिखाई दे रहा है. इस चक्रवात से बन रही ट्रफ लाइन बिहार तक जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में भी चक्रवात दिखाई दे रहा है. एक ट्रफ लाइन केलर से महाराष्ट्र और दूसरी ट्रफ लाइन अरब सागर, विदर्भ और बंगाल की खाड़ी तक बन रही है. इस मानसूनी हलचल से भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला. डिंडोरी, ग्वालियर ,शिवपुरी,गुना,दतिया अशोकनगर में झमाझम बारिश होगी. 27 जून को ग्वालियर में 1 मिमी, खजुराहो में 44, जबलपु में दो मिमी, नौगांव में 28 मिमी, उज्जैन में दो मिमी, पचमढ़ी में 26 मिमी, नर्मदापुरम में तीन मिमी, भोपाल में 12 मिमी, रतलाम में चार मिमी, रायसेन में 5 मिमी बारिश हुई. पृथ्वीपुर (निवाड़ी)43.6 डिग्रीबिजावर (छतरपुर)40.8 डिग्रीदेवरा (सिंगरौली)40.4 डिग्रीसीधी40.2 डिग्रीनौगांव (छतरपुर)40.1 डिग्री FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 07:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed