200 सांसदों को छोड़ना होगा लुटियन दिल्ली का आलीशान बंगला नोटिस जारी

पहली बार सांसद बने नेताओं को लुटियन दिल्ली के नॉर्थ और साउथ एवेन्यू में घरों का इंतजाम किया गया है. नॉर्थ एवेन्यू में सभी सुविधाओं वाले 36 नए डुप्लेक्स घर बनाए गए थे.

200 सांसदों को छोड़ना होगा लुटियन दिल्ली का आलीशान बंगला नोटिस जारी
लोकसभा चुनाव 2024 में कई माननीयों की कुर्सी तो गई ही अब उनका आशियाना भी छिनने जा रहा है. केंद्र सरकार ने लुटियन जोन के शानदार बंगलों में रह रहे 200 से अधिक पूर्व सांसदों को घर खाली करने के नोटिस दिए हैं. नई लोकसभा में चुनकर आए नए सांसदों को अभी तक घर आवंटित नहीं हुआ है. घर की बाट जोट रहे सांसदों की कतार लंबी है. पुराने सांसद घर छोड़ेंगे तभी नए एमपी को दिल्ली में छत मिलेगी. पुराने सांसदों को एक महीने के भीतर घर खाली करने के लिए कहा गया है. आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि पुराने सांसदों को अभी तक घर खाली कर देना चाहिए था. चूंकि समय सीमा खत्म होने के बाद भी वे सरकारी बंगलों पर कब्जा जमाए बैठे हैं, इसलिए उन्हें घर खाली करने के नोटिस दिए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि अगर नोटिस के बाद भी घर खाली नहीं हुए तो पूर्व सांसदों को घर से निकालने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बता दें कि लोकसभा हाउस कमेटी सांसदों को आवास आवंटित करती है तो केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत संपदा निदेशालय मंत्रियों को बंगले आवंटित करता है. जानकार बताते हैं कि अभी तक नये मंत्रियों को कोई बंगला आवंटित नहीं किया गया है. सरकारी आवास खाली करने का नियम नियम के मुताबिक, सांसद ना रहने की स्थिति में 15 दिन बाद सरकारी बंगला खाली करना होता है. आमतौर पर नोटिस मिलने के 30 दिन के भीतर बंगला खाली करना होता है. विशेष परिस्थिति में बंगला खाली कराने के लिए बल प्रयोग भी किया जा सकता है. किस सांसद को कहां मिलता है दिल्ली में घर सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को लुटियंस दिल्ली में बंगला आवंटित किया जाता है. टाइप 5 से टाइप 8 तक के बंगले सांसदों, केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्रियों को आवंटित किए जाते हैं. पहली बार चुने गए सांसदों को टाइप 5 बंगले दिए जाते हैं. सबसे शानदार टाइप 8 बंगले टाइप 8 बंगलों को कैबिनेट मंत्री, सुप्रीम कोर्ट के जज, पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व उपराष्ट्रपति और वित्त आयोग के अध्‍यक्ष को आवंटित किया जाता है. टाइप 8 बंगले सबसे शानदार माने जाते हैं. टाइप 8 बंगला करीब 3 एकड़ में फैला होता है. इसमें पांच बेडरूम, एक हॉल, एक डाइनिंगरूम और एक स्टडी रूम होता है. अतिथियों से मुलाकात के लिए एक बैठक और एक सर्वेन्ट क्‍वार्टर भी होता है. टाइप 8 बंगले जनपथ, त्यागराज मार्ग, कृष्णा मेनन मार्ग, अकबर रोड, सफदरजंग रोड, मोतीलाल नेहरू मार्ग और तुगलक रोड पर बने हुए हैं. Tags: Lok sabhaFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 15:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed