15 दिन में 3 चोटियों पर तिरंगा फहराकर रचा इतिहास पूरे जिले में हो रही चर्चा
15 दिन में 3 चोटियों पर तिरंगा फहराकर रचा इतिहास पूरे जिले में हो रही चर्चा
मनोज कुमार ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 1 अगस्त को राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस के अवसर पर हुई थी. एमआरएफआई के संस्थापक अमित घोष ने मनोज को राष्ट्रीय ध्वज सौंपते हुए शुभकामनाओं के साथ उन्हें रवाना किया.
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: पर्वतारोही मनोज कुमार ने 15 दिनों के भीतर तीन अलग-अलग चोटियों पर तिरंगा फहराकर जिले का नाम रोशन किया है. माउंटेनियर रवि कुमार फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एमआरएफआई) के सचिव मनोज कुमार ने आजादी के 77वें वर्ष के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में स्थित यूनाम चोटी (ऊंचाई: 6,111 मीटर, लगभग 20,050 फीट) पर 15 अगस्त की सुबह 8:26 बजे 77 फीट लंबा तिरंगा लहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया.
मनोज कुमार ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 1 अगस्त को राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस के अवसर पर हुई थी. एमआरएफआई के संस्थापक अमित घोष ने मनोज को राष्ट्रीय ध्वज सौंपते हुए शुभकामनाओं के साथ उन्हें रवाना किया.
9 अगस्त को मनाली पहुंचे
मनोज और उनकी टीम 9 अगस्त को मनाली पहुंची. 10 अगस्त को टीम ने जिस्मा कैंप, 11 अगस्त को पैट्सओ कैंप, और 12 अगस्त को बारालाचा दर्रा पार करते हुए भरतपुर बेस कैंप तक का सफर तय किया. भरतपुर बेस कैंप की ऊंचाई 15,200 फीट थी.
15 अगस्त
रात के लगभग 2 बजे टीम ने चोटी की ओर अपना सफर शुरू किया और सुबह 8:26 बजे यूनाम चोटी पर तिरंगा फहराया. मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम के 6 सदस्यों— डॉ. धनंजय दुबे, प्रताप बिसन्द्रे, संतोषी रमेश, हेमराज सिंह पांगती, और केबीवीएम कृष्णा— ने 77 फीट लंबा तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया.
इसके बाद, मनोज लद्दाख के लिए रवाना हुए और 25 अगस्त को सुबह 8:32 बजे उन्होंने कांग यात्से 2 (ऊंचाई: 6,250 मीटर) पर सफलतापूर्वक तिरंगा फहराया.
2021 से सक्रिय हैं पर्वतारोहण में
मनोज कुमार ने बताया कि वे पेशे से एक शिक्षक हैं, लेकिन 2021 से पर्वतारोहण के क्षेत्र में सक्रिय हैं. उन्होंने सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, और लद्दाख समेत कई राज्यों में तिरंगा फहराया है.
हाल ही में मनोज ने 15 दिनों के भीतर तीन चोटियों पर तिरंगा फहराकर एक विशेष रिकॉर्ड बनाया है. उनका कहना है कि पर्वतारोहण उनके खून में बसा हुआ है, और वे आगे भी इसी तरह अपने जिले और परिवार का नाम रोशन करते रहेंगे.
Tags: Local18, Mount EverestFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 15:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed