कितना खतरनाक होता है बिच्छू का जहर काट ले तो होता है बहुत दर्द जानें इलाज

Dangerous Scorpion: कुछ लोग बिच्छू का नाम सुनते ही डरने लगते हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या सच में सारे बिच्छू खतरनाक होते हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट से.

कितना खतरनाक होता है बिच्छू का जहर काट ले तो होता है बहुत दर्द जानें इलाज
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: बारिश के मौसम में बिच्छू के घरों में आने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे लोगों में डर बना रहता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बिच्छू के डंक में कितना जहर होता हैल या नहीं? कई लोग तो ऐसा भी कहते हैं कि बिच्छू अगर 3 बार काट ले तो मौत हो जाती है. ऐसे ही सारे सवालों का जवाब जाना लोकल 18 ने एक्सपर्ट से. क्या बिच्छू के डंक में होता है जहर? बिच्छू के डंक में वास्तव में जहर होता है. बिच्छू का जहर न्यूरोटॉक्सिन्स से भरपूर होता है, जो तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है. बिच्छू के जहर का प्रभाव उनकी प्रजाति और डंक की तीव्रता पर निर्भर करता है. कुछ प्रजातियों का जहर बेहद खतरनाक होता है, जबकि अन्य का जहर मामूली होता है. बारिश के मौसम में घरों में कैसे आते हैं बिच्छू? बारिश के मौसम में बिच्छू घरों में नजर आने का मुख्य कारण उनका प्राकृतिक आवास पानी से भर जाना है. बारिश के दौरान बिच्छू अपने बिलों और छिपने की जगहों से बाहर निकलते हैं और सूखी और सुरक्षित जगहों की तलाश में घरों में प्रवेश करते हैं. क्या बिच्छू के काटने से होती है मौत? यह धारणा कि तीन बार बिच्छू के काटने से मौत हो जाती है, पूरी तरह से मिथक है. बिच्छू के डंक का प्रभाव उसकी प्रजाति और व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करता है. हालांकि, कुछ प्रजातियों का जहर खतरनाक हो सकता है, लेकिन आमतौर पर यह जानलेवा नहीं होता. बिच्छू के डंक का इलाज सही समय पर किया जाए तो गंभीर परिणामों से बचा जा सकता है. बिच्छू के डंक से बचाव के उपाय 1.घर की साफ-सफाई – घर के आसपास और अंदरूनी हिस्सों की साफ-सफाई रखें. फर्श को नियमित रूप से साफ करें और कोनों में जमी धूल-मिट्टी को हटाएं. 2.दरारों को बंद करें – घर की दीवारों, दरवाजों और खिड़कियों में किसी भी प्रकार की दरार या छेद को बंद कर दें, ताकि बिच्छू अंदर न आ सकें. 3.जूतों और कपड़ों की जांच करें – जूतों और कपड़ों की जांच करें, खासकर रात में पहनने से पहले. बिच्छू अक्सर इनमें छिप जाते हैं. 4.प्राकृतिक निवारक का उपयोग करें – बिच्छू को दूर रखने के लिए प्राकृतिक निवारकों का उपयोग करें, जैसे नीम का तेल, कपूर आदि. इन्हें घर के कोनों और दरवाजों के पास लगाएं. क्या है विशेषज्ञ की राय एमबीबीएस एमडी मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. तोषिका सिंह ने लोकल 18 को बताया कि बारिश के मौसम में बिच्छू के अधिक दिखने का कारण उनका प्राकृतिक आवास का नष्ट होना है. इसके अलावा बिच्छू का जहर वास्तव में खतरनाक होता है, लेकिन अधिकांश मामलों में यह जानलेवा नहीं होता. जो 40 पीसीज की प्रजाति होती है, वह बहुत खतरनाक होती है. बिच्छू के डंक का दर्द असहनीय होता है. हर प्रजाति में जहर नहीं होता है. यदि बिच्छू के डंक का सामना करना पड़े, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें और प्रभावित हिस्से को ठंडे पानी से धोएं. Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 12:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed