विकास दिव्यकीर्ति राव कोचिंग हादसे के पीड़ितों को दे रहे मुआवजा मगर

Drishti IAS Vikas Divyakirti: सोशल मीडिया पर मशहूर और पिछले दिनों कुछ छीछालेदार भी झेल चुके विकास दिव्यकीर्ति ने प्रेस रिलीज जारी कर ऐलान किया है कि वे आईएएस राव कोचिंग सेंटर के बच्चों को मुफ्त कोचिंग देंगे. यह कदम स्वागतयोग्य तो है लेकिन साथ ही यह उम्मीद भी जगाता है कि दूसरे मशहूर कोच भी कोई सार्थक कदम उठाएं...

विकास दिव्यकीर्ति राव कोचिंग हादसे के पीड़ितों को दे रहे मुआवजा मगर
IAS Raus Coaching Center Compensation: ओल्ड राजेंद्र नगर में बारिश के पानी के बेसमेंट में भर जाने के कारण आईएएस राव कोचिंग सेंटर में तीन बच्चों ने जान गंवा दी. एक और बच्चा उस दिन पास के ही इलाके पटेल नगर में करंट से मारा गया. यह बच्चा भी आईएएस की तैयारी कर रहा था. इन चारों के परिवारों को दृष्टि कोचिंग के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान करते हुए मीडिया को प्रेस रिलीज भेजी है. इसमें उन्होंने यह भी कहा है कि वे Rau’s IAS के हरेक स्टूडेंट को मुफ्त शैक्षणिक सहायता देंगे और कोचिंग के लिए क्लास भी देंगे. सोशल मीडिया पर मशहूर और पिछले दिनों कुछ छीछालेदार भी झेल चुके विकास दिव्यकीर्ति ने प्रेस रिलीज में कहा है कि पिछले कुछ दिनों में ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई दो दुर्घटनाओं में चार होनहार विद्यार्थियों का असमय निधन हुआ. एक विद्यार्थी नीलेश राय का निधन जलमग्न सड़क पर करंट लगने से हुआ जबकि तीन विद्यार्थी श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन एक कोचिंग संस्थान की बेसमेंट में हुए आकस्मिक जल-भराव के शिकार हुए. यह समय निश्चित तौर पर चारों बच्चों के परिवारों के लिये अत्यंत कठिन है. इस अपार दुख में हम उनके साथ खड़े हैं. उनका यह कदम स्वागतयोग्य है लेकिन इसी के साथ सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये ट्रोलर्स को शांत करने  कोशिश है…. बता दें कि पिछले दिनों इस हादस पर उनकी लंबे समय तक चुप्पी के चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. सोशल मी्डिया पर वह बुरी तरह ट्रोल हुए तो उन्होंने कहा कि उन्हें निशाने पर इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि वे मशहूर हैं. बता दें कि विकास दिव्यकीर्ति कोचिंग सेंटर सील भी पिछले दिनों सील कर दिया गया था. नेहरू विहार के वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहे दृष्टि (विजन) कोचिंग सेंटर को इसलिए सील किया गया क्योंकि वह नियमों का उल्लंघन करता पाया गया. अन्य कुछ और कोचिंग सेंटर सील करने के बाद सरकारी बयान में कहा गया, ये कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में संचालित हो रहे थे और उन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया है. विकास दिव्यकीर्ति ने दिया अपना पता और कहा यह… मशहूर विकास सर की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज यह भी कहती है कि हम जानते हैं कि कोई भी राशि बच्चों के न रहने की पीड़ा को नहीं मिटा सकती, फिर भी इस दुख की घड़ी में अपनी साझेदारी व्यक्त करने के एक विनम्र प्रयास के रूप में, दृष्टि IAS ने चारों शोक-संतप्त परिवारों को 10 लाख रुपये (प्रत्येक) की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. यदि इस शोक के समय में या इसके बाद, हम किसी और प्रकार से भी शोकाकुल परिवारों की सहायता कर सके तो कृतज्ञता महसूस करेंगे. इसके अतिरिक्त, Rau’s IAS के सभी वर्तमान विद्यार्थियों की मदद करने के लिये भी हम तत्पर रहेंगे. हम सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज़ और वैकल्पिक विषयों की तैयारी के लिए उन्हें निशुल्क शैक्षणिक सहायता और क्लासेस उपलब्ध कराएंगे. जो विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ लेना चाहें, वे सोमवार, 5 अगस्त 2024 से हमारे करोल बाग स्थित कार्यालय में मौजूद सहायता डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं. खान सर और ओझा सर… से भी हैं उम्मीदें… सवाल है कि क्या यूपीएएससी की तैयारी करने वाले बच्चों के बीच लोकप्रिय और काफी सम्मानप्राप्त सेलेब्रिटी कोच जैसे खान सर और अवध प्रताप ओझा भी ऐसा कोई ऐलान करेंगे? बता दें कि खान सर संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले स्‍टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं और ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ (Khan GS Research Center) से ज्‍यादा ऑनलाइन क्‍लासेस के लिए पहचाने जाते हैं. साल 2019 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसमें आज 17 मिलियन यानी 1.7 करोड़ यूट्यूब सब्‍सक्राइबर्स हैं. वहीं अवध ओझा भी सोशल मीडिया पर ही नहीं, ऑफलाइन भी काफी मशहूर हैं. यूपीएससी कोच, यूट्यूबर यूपी के गोंडा जिले से हैं जिन्होंने यूपीएससी ने निराशा मिलने के बाद बच्चों को काफी सहज मगर पावरफुल अंदाज में कोचिंग देनी शुरू की थी. Tags: Delhi news, Education news, IAS exam, IAS Officer, UPSC Exams, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 12:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed