लू की थपेड़ों से बचाव के लिए अस्पतालों ने कसी कमर तैयार की आधुनिक वार्ड

गर्मी के मौसम में लू चल रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. इसके अलावा सभी जिला से लेकर ब्लाक स्तर तक के भी सभी अस्पतालों में लू के मरीजों के लिए उचित व्यवस्था की गई है.

लू की थपेड़ों से बचाव के लिए अस्पतालों ने कसी कमर तैयार की आधुनिक वार्ड
पीयूष शर्मा / मुरादाबाद: गर्मी का मौसम चल रहा है, ऐसे में मई का महीना भी शुरू हो गया है. इस महीने में लू चलने की आशंका रहती है. इसके साथ ही लू चलने से लोग गंभीर रूप से बीमार हो जाते हैं. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग ने लू से बचाव को लेकर तमाम इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लू से बचाव के लिए सीएमओ व एसआईसी को कोल्ड रूम तैयार कराने के निर्देश दिए. इन निर्देशों पर जिला अस्पताल में व सीएचसी में हीट वेव वार्ड तैयार किए गए हैं. वार्ड में की गई AC और कूलर की व्यवस्था जिला अस्पताल में दो वार्ड व सभी सीएचसी में छह-छह बेड का एक-एक वार्ड तैयार किया गया है. इसके अलावा जिला अस्पताल की एमसीएच विंग में 20-20 बेड के दो कमरे तैयार किए गए हैं. यहां एसी से लेकर ठंडे पानी की व्यवस्था भी की जा रही है. दवाओं की है पूरी व्यवस्था जिंक व ओआरएस की व्यवस्था कराई गई है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि पर्याप्त मात्रा में पानी पीए. गर्भवती महिलाओं, शिशुओं व बुजुर्गों को धूप में घर से बार न निकलने की सलाह दी गई है. जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ संगीता गुप्ता ने बताया कि इसके बाद भी अगर कोई मरीज आता है तो अस्पताल में उसके लिए समुचित व्यवस्था की गई है. AC और कूलर वाले दो वार्ड तैयार किए गये हैं.  इसके साथ ही सरकार ने जो गाइडलाइन भेजी है. उसके हिसाब से सभी प्रकार की दवाइयां जिला अस्पातालर में उपलब्ध करा दी गई है. ओआरएस, पेरासिटामोल सहित सभी प्रकार की दवाइयां उचित मात्रा में जिला अस्पताल में उपलब्ध है. लू से बचाव के लिए सभी तरह के इंतजाम कर लिए गए हैं. इसके अलावा लोगों से भी अपील की गई है कि वह ज्यादा से ज्यादा पानी पिए और अपना ख्याल रखें. Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 14:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed