नौकरानी को TV-फोन चलाना पड़ा महंगा दंपति ने दी खौफनाक सजा कांप उठेगा कलेजा

Moradabad News: 15 साल की एक नौकरानी को फोन और TV देखना महंगा पड़ जाएगा. मामला यूपी के मुरादाबाद का है, जहां एक पीतल कारोबारी ने अपने घर में काम कर रही एक नौकरानी का सिर मुंडवा दिया. वो भी इसलिए, क्योंकि वह TV और फोन चलाती थी. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना हर कोई हैरान है. क्या कोई ऐसी शर्मनाक हरकत कर सकता है.

नौकरानी को TV-फोन चलाना पड़ा महंगा दंपति ने दी खौफनाक सजा कांप उठेगा कलेजा
मुरादाबाद /पीयूष शर्मा: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक काम करने वाली 15 साल की लड़की के दंपति मालिक ने सिर मुंडवा दिया. जब इस बात की भनक लड़की के घरवालों को लगी, तो बात पुलिस तक पहुंच गई. पुलिस ने दंपति और बाल काटने वाले नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. ये मामला मुरादाबाद के थाना गलशहीद का है, जहां पीतल कारोबारी अदनान मसूद और उसकी पत्नी सबिहा मसूद के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. इनके घर में काम करने वाली 15 साल की नाबालिग लड़की के ज़्यादा देर तक मोबाइल फोन और टीवी देखने से नाराज होकर दंपति ने उसे ऐसी सजा दी कि हर कोई हैरान हो गया. उन्होंने सजा के नाम पर उस नाबालिग लड़की का सिर मुंडवा दिया. नाई समेत दंपति के खिलाफ मुकदमा जब नाबालिग के परिवार वालों को घटना के बारे में जानकारी मिली, तो युवती की मां ने मुरादाबाद के थाना गलशहीद में पीतल कारोबारी अदनान मसूद और उसकी पत्नी सबिहा मसूद के साथ ही बाल काटने वाले नाई नाजिम के खिलाफ शिकायत कर दी. सभी के  खिलाफ धारा 79 व 75 में रिपोर्ट दर्ज हो गई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. लेकिन, 7 साल से कम का अपराध होने के कारण धारा 41A पर जमानत मिल गई. हर तरफ बना चर्चा का विषय नाबालिग लड़की के टीवी और फोन चलाने से नाराज होकर बाल काटने का मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है. जिस किसी को भी पता लग रहा है कि टीवी देखने और मोबाइल काटने की सजा सिर मुंडवाना है. वह अपने दांतों तले उंगली दबा रहा है. हर कोई सोचने पर मजबूर हो गया है कि क्या कोई ऐसी सजा भी दे सकता है. Tags: Hindi news, Local18, Moradabad News, Moradabad PoliceFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 12:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed