यहां ऐसे बरस रहे बदरा कि 1600 लोगों की जान हलक में आई कई जगह लैंडस्‍लाइड

Sikkim Monsoon Rain: सालों बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून साउथ इंडिया के साथ ही पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में एकसाथ एक्टिव हुआ है. मानसून के सक्रिय होने से नॉर्थईस्‍ट के प्रदेशों में कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. सिक्किम में बारिश के कारण 1600 लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं.

यहां ऐसे बरस रहे बदरा कि 1600 लोगों की जान हलक में आई कई जगह लैंडस्‍लाइड
नई दिल्‍ली/गंगटोक. पूर्वोत्‍तर राज्‍य सिक्किम में मानसूनी बारिश कहर बरपा रही है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आमलोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सामान्‍य जनजीवन जहां पटरी से उतर गया है, वहीं आवश्‍यक चीजों की आपूर्ति भी प्रभावित होने लगी है. दक्षिण भारत और पूर्वोत्‍तर में एक साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून एक्टिव हुआ था. सालों के बाद ऐसा हुआ है, जब देश के दो अलग-अलग हिस्‍सों में मानसून साथ में सक्रिय हुआ है. मानसून के एक्टिव होने के बाद से पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने फिलहाल वेदर में किसी तरह का बदलाव न आने का पूर्वानुमान जारी किया है. इस बीच, सिक्किम में अभी भी कई दिनों से 1600 लोग फंसे हुए हैं. टूरिस्‍टों को रेस्‍क्‍यू करने के लिए इंडियर एयर फोर्स से मदद मांगी गई है. वायुसेना की टीम मौसम के ठीक होने का इंतजार कर रही है, ताकि लोगों को सुरक्षित तरीके से उन्‍हें निकाला जा सके. Tags: Indian Airforce, Monsoon news, Sikkim NewsFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 18:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed