Monkeypox in India: भारत में बढ़ रहे मरीज अब तेलंगाना में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला मिला

Monkeypox in India, Telangana News: वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, “ हमने इस व्यक्ति के संपर्क में आए, छह लोगों की पहचान की है. हालांकि उनमें किसी तरह का कोई लक्षण नहीं है और उन्हें भी पृथक रखा गया है.”

Monkeypox in India: भारत में बढ़ रहे मरीज अब तेलंगाना में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला मिला
हाइलाइट्सतेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने स्थिति की समीक्षा की है.वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, “ हमने इस व्यक्ति के संपर्क में आए, छह लोगों की पहचान की है. शख्स छह जुलाई को कुवैत से लौटा था और 20 जुलाई को उसे बुखार आया. हैदराबाद: तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में विदेश से लौटे एक शख्स में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे हैं. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मरीज को हैदराबाद के सरकारी ज्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह शख्स छह जुलाई को कुवैत से लौटा था और 20 जुलाई को उसे बुखार आया. राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीनिवास राव ने एक विज्ञप्ति में बताया कि शख्स के शरीर पर 23 जुलाई को चकत्ते पड़ने लगे जिसके बाद उसे कामारेड्डी जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरीज को सरकारी अस्पताल रेफर किया गया राव ने बताया कि निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर उसे कामारेड्डी जिले के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया और वहां से मरीज को यहां ज्वर अस्पताल में लाया गया है. मरीज के नमूने लेने के बाद उसे पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु संस्थान (एनआईवी) भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने तक उसे पृथक वार्ड में रखा जाएगा. वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, “ हमने इस व्यक्ति के संपर्क में आए, छह लोगों की पहचान की है. हालांकि उनमें किसी तरह का कोई लक्षण नहीं है और उन्हें भी पृथक रखा गया है.” तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने स्थिति की समीक्षा की है और उनके निर्देशों के आधार पर सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Telangana, Virus, World Health OrganizationFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 23:35 IST