Cabinet Decisions: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला 14 फसलों की MSP बढ़ाई

तीसरा कार्यकाल शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में दूसरी कैबिनेट मीटिंग हुई. इसमें काशी से क‍िसानों तक को कई सौगातें मिली हैं.

Cabinet Decisions: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला 14 फसलों की MSP बढ़ाई
नई दिल्‍ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें पांच महत्‍वपूर्ण फैसले ल‍िए गए हैं. सरकार ने खरीफ फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य बढ़ाने का फैसला ल‍िया है. इससे क‍िसानों के खाते में 2 लाख करोड़ रुपये जाएंगे. धान पैडी का नया एमएसपी 2300 रुपये होगा. इसमें 170 रुपये की बढ़ोत्‍तरी की गई है. 2013-14 में यह 1310 था. रेल मंत्री अश्व‍िनी वैष्‍णव ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी अन्नदाताओं के प्राथमिकता देते हैं और आज की कैबिनेट में खरीफ सीजन के लिए 14 फसलों पर न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य तय क‍िया गया है.  प्रधानमंत्री चाहते हैं क‍ि  MSP डेढ़ गुना होनी चाहिए. इस बार जो एमएसपी तय तय की गई है, उसमें यह आपको नजर आएगा. कॉटन की एमएसपी में 501 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पहले इसकी एमएसपी 7121 थी, जिसे बढ़ाकर 7521 रुपये क‍िया गया है. अश्व‍िनी वैष्‍णव ने कहा, नेफेड की बहुत अच्छी एप्प बनी है ,जिसके माध्यम से किसानों को त‍िलहन बेचने में आसानी होगी. देश में 2 लाख गोदाम बनाने का लक्ष्य तय किया गया है ,उस मामले पर अब काम किया जा रहा है. फर्टिलाइजर की कीमतें कम रखने के ल‍िए बहुत काम किया गया है. भारत में अभी भी उर्वरक की कीमतें दुनिया के अन्‍य देशों के मुकाबले काफी कम है. Tags: Crop MSP, MP Narendra ModiFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 19:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed