पिछड़े पावें 100 में 60 डॉ लोहिया के इस नारे में शामिल है जातिगत जनगणना
जातिगत जनगणना को लेकर हाल के वर्षों में राजनीतिक लड़ाई तेज हुई. विपक्ष ने इसे अपना मुद्दा बना लिया था. लेकिन बीजेपी ने उसी तरह से जातिगत जनगणना का दांव फेंका, जैसे मंदिर आंदोलन के दौरान उस समय के प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने किया था. परंतु यह सही है कि इसका बीजारोपण समाजवादी नेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने किया था.
