क्या होती है CCS क्या नीतीश कुमार या चंद्रबाबू की पार्टी से कोई होगा शामिल

Modi Cabinet List: बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश में बड़ी जीत के साथ आए टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की पार्टी की मांगों को पीएम नरेंद्र मोदी किस हद तक मानेंगे. क्या उनकी पार्टियों को रक्षा, गृह, वित्त और विदेश मंत्रालय में से कोई अहम मंत्रालय मिलेगा?

क्या होती है CCS क्या नीतीश कुमार या चंद्रबाबू की पार्टी से कोई होगा शामिल
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस बार बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है. बहरहाल एनडीए गठबंधन को पूरा बहुमत मिला है और बीजेपी को सरकार चलाने के लिए इस बार अपने गठबंधन के सहयोगियों पर निर्भर रहना होगा. सबसे बड़ा सवाल यही है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश में बड़ी जीत के साथ आए टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की पार्टी की मांगों को पीएम मोदी किस हद तक मानेंगे. क्या उनकी पार्टियों को रक्षा, गृह, वित्त और विदेश मंत्रालय में से कोई अहम मंत्रालय मिलेगा? यह सवाल इस लिए भी जरूरी है क्योंकि कैबिनेट कमेटियों में अहम मामलों के मंत्री शामिल होते हैं. कुल 8 कैबिनेट कमेटियों में से सबसे अहम कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी है. देश की सुरक्षा से जुड़े अहम मामलों पर फैसला लेने वाली इस कमेटी में प्रधानमंत्री के साथ डिफेंस, होम, फाइनेंस और विदेश मंत्री शामिल होते हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या नीतीश कुमार या चंद्रबाबू नायडू की पार्टी से किसी को इन अहम मंत्रालयों में किसी की जिम्मेदारी संभालने को दी जा सकती है. अगर ऐसा होता है, इसके सरकार के लिए दूरगामी नतीजे होंगे. ‘अगर आप इस्‍तीफा देते हैं तो…’ फडणवीस से बोले अमित शाह- जाएं और अपना काम जारी रखें कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं. यह समिति राष्ट्रीय सुरक्षा के अहम मसलों पर फैसला लेने वाली सबसे बड़ी संस्था है. यह समिति रक्षा संस्थानों में अधिकारियों की नियुक्तियों से लेकर रक्षा नीति और खर्च तथा सामान्यतः भारत की सुरक्षा के सभी मामलों पर सभी बड़े फैसले भी लेती है. इसके सदस्यो में भारत के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री शामिल होते हैं. सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी भारत की रक्षा और सुरक्षा से संबंधित सभी मुद्दों से निपटती है. यह भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ाने के लिए उठाए जाने वाले विभिन्न कदमों पर चर्चा करती है. यह विदेशी मामलों के नीतिगत मामलों से भी निपटती है, जिनका आंतरिक या बाहरी सुरक्षा हालाचों पर असर पड़ सकता है. इनमें सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर अन्य देशों के साथ समझौतों से संबंधित मामले शामिल हैं. Tags: BJP, Modi cabinet, New Modi Cabinet, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 07:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed