चंद्रशेखर ने बढ़ा दी इंडी गठबंधन टेंशन उपचुनाव को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान
चंद्रशेखर ने बढ़ा दी इंडी गठबंधन टेंशन उपचुनाव को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान
UP Politics: उत्तर प्रदेश में खाली हुए 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने मिर्जापुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर सभी सीटों पर उपचुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.
हाइलाइट्स चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को मिर्जापुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा
मिर्जापुर. नगीना सीट के सांसद व आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को मिर्जापुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नौजवान महिला किसान परेशान है. सरकार का ध्यान इधर नहीं है. उपचुनाव में सबक सिखाने का जनता काम करेगी. चंद्रशेखर ने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के साथ बजट में धोखा किया है. साथ ही कहा कि अब समय आ गया है प्राइवेट क्षेत्र में ओबीसी, एससी-एसटी को आरक्षण देने का. उपचुनाव को लेकर कहा कि उनका उत्तर प्रदेश की जनता से गठबंधन है. नगीना लोकसभा सीट की तरह उपचुनाव में भी जनता जीता कर विधानसभा में भेजने का काम करेगी.
उत्तर प्रदेश में खाली हुए 10 विधानसभा सीटों पर भले ही चुनाव आयोग ने अभी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान न किया हो, लेकिन आजाद समाजवादी पार्टी ने मजबूती से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश के 10 सीटों में से मंझवा विधानसभा पर भी उपचुनाव होगा. उपचुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए मंझवा विधानसभा के एक निजी महाविद्यालय में आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद पहुंचकर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. पत्रकारों ने सवाल किया कि उपचुनाव में आपका किसी से गठबंधन रहेगा कि नहीं, इसको लेकर उन्होंने कहा मेरा गठबंधन उत्तर प्रदेश की जनता से है. उत्तर प्रदेश में नौजवान बेरोजगारी से परेशान है. महिलाओं पर जुल्म हो रहा है. आरक्षण में घोटाला किया जा रहा है. किसान को एमएसपी गारंटी नहीं मिल पा रही है. बाढ़ से लोग परेशान हैं. सरकार इन पर ध्यान नहीं दे रही है. उप चुनाव में जनता सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी. हमें विश्वास है जिस तरह से नगीना सीट से जीताकर जनता संसद भेजा है. इसी तरह से महान जनता के आशीर्वाद से उपचुनाव अपने बलबूते पर लड़ेंगे और मजबूती से जीतेंगे.
बजट में यूपी को कुछ नहीं मिला
चंद्रशेखर आजाद ने आम बजट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में उत्तर प्रदेश के साथ धोखा किया है. उत्तर प्रदेश को बजट में कुछ नहीं मिला है. जिस तरह से गुब्बारा फुल जाता है फिर फट जाता है लोग तालियां बजाते हैं. इसी तरह से बजट में दिया गया है. बजट ऐसा होना चाहिए कि मीडिया और जनता को पता होना चाहिए. केंद्र सरकार से जिस दिन नीतीश और चंद्रबाबू नायडू हाथ हटा लेंगे सरकार अस्थिर हो जाएगी.
प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण मिले
चंद्रशेखर ने कहा कि आजाद समाज पार्टी की लड़ाई कमजोर वर्गों के लिए है. अब समय आ गया है कि सरकार को निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण की व्यवस्था करनी चाहिए. हमने संसद में एक बिल पेश किया है, उसका समर्थन सरकार को करना चाहिए, जिससे एससी-एसटी और ओबीसी को प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण मिल सके.
Tags: Chandrashekhar Azad, Mirzapur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 06:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed