आलू ही नहीं इस कारोबार के लिए भी मशहूर है फर्रुखाबाद होती है जबरदस्त बिक्री
आलू ही नहीं इस कारोबार के लिए भी मशहूर है फर्रुखाबाद होती है जबरदस्त बिक्री
farrukhabad News: फर्रुखाबाद का पांचाल घाट नाव निर्माण के लिए प्रसिद्ध है, जहां कारीगर पीढ़ियों से मजबूत और टिकाऊ नावें बनाते हैं. उत्तर प्रदेश के कई जिलों से लोग यहां आकर ऑर्डर देते हैं.
मिर्जापुर: शारदीय नवरात्रि के दौरान विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रोडवेज द्वारा अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. इस संबंध में रोडवेज ने अनुमति प्राप्त कर ली है. दो अक्टूबर की रात से दशहरे तक बसों का निरंतर संचालन होगा. वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र और आजमगढ़ के लिए हर 15 मिनट पर बसें उपलब्ध रहेंगी. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की फेरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
नवरात्रि मेले के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां आते हैं. अनुमान के अनुसार, नौ दिनों में 15 लाख से अधिक भक्त मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन करेंगे. संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और कुल 180 बसों का संचालन किया जाएगा. पूर्वांचल के जिलों के लिए हर 15 मिनट पर बसें उपलब्ध होंगी. भीड़ बढ़ने के साथ बसों की डिमांड में इजाफा होता है, जिसके मद्देनजर विभाग ने अतिरिक्त बसों का संचालन सुनिश्चित किया है.
इन रूटों पर चलेगी बसें
मिर्जापुर रोडवेज द्वारा नियमित रूप से 79 बसों का संचालन किया जाता है, जिसमें 61 रोडवेज और 18 अनुबंधित बसें शामिल हैं. नवरात्रि मेले की भीड़ को देखते हुए 45 बसें वाराणसी और 40 बसें प्रयागराज रूट पर संचालित की जाएंगी. शेष बसें सोनभद्र, लखनऊ, जौनपुर, रायबरेली, आजमगढ़, कानपुर, लखीमपुर खीरी, प्रतापगढ़ और चंदौली जैसे जिलों के लिए चलाई जाएंगी.
संख्या बढ़ने पर बढ़ेंगे फेरे
एआरएम कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि नवरात्रि के दौरान मिर्जापुर और विंध्याचल रोडवेज से हर 15 मिनट पर बसें उपलब्ध होंगी. प्रतिदिन 25,000 यात्रियों के सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए परिवहन निगम ने पूरी तैयारी कर ली है. यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने पर बसों की फेरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. रोडवेज ने मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित दर्शन कराने के लिए प्रतिबद्धता जताई है.
Tags: Local18, Vindhyavasini MandirFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 16:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed