F-35 का मिला भारत को ऑफर ट्रंप ने किया ऐलान Su-57 और F-35 की रेस हुई तेज

Fifth Gen Fighter- पहली बार 2006 में इस फाइटर ने उड़ान भरी थी. साल 2015 में यह अमेरिकी मरीन कोर में शामिल हुआ. एयर फोर्स में 2016 और नेवी में 2019 में इसे शामिल किया गया. 2018 में पहली बार तालिबान के खिलाफ अफगानिस्तान में इसकों इस्तेमाल किया.इजरायल ने इसी पाइटर से हिजबुल्लाह को खत्म किया. यमन और इरान तक हमाला किया. अमेरिका 2400 से ज्यादा एयरक्राफ्ट को साल 2044 तक शामिल करने का प्लान है. पिछले साल नवंबर में नेवी ने हूती विद्रोहियों के ठिकानों में अटैक किया था. यूके, ऑस्ट्रेलिया, इजरायल, जापान, इटली, नॉर्वे, नीदरलैंड की वायुसेना में शामिल है

F-35 का मिला भारत को ऑफर ट्रंप ने किया ऐलान Su-57 और F-35 की रेस हुई तेज