नीला आसमान रिमझिम फुहारे और लहराता तिरंगाअमेरिका की धरती पर यूं उतरे मोदी
PM Modi US Visit: पीएम मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं. आज उनकी मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप से होगी. व्यापार, रक्षा, ऊर्जा सहयोग और एच1 वीजा जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. जैसे ही पीएम मोदी का विमान उतरा, कुदरत भी स्वागत करने को तैयार था. भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
![नीला आसमान रिमझिम फुहारे और लहराता तिरंगाअमेरिका की धरती पर यूं उतरे मोदी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/PM-2025-02-7f5cb1460a46eb879a817c3907fa4b7c-3x2.jpg)