बहुत जल्द पूरी हो सकती है Twitter और एलन मस्क की डील कागजी कार्रवाई शुरूः रिपोर्ट
बहुत जल्द पूरी हो सकती है Twitter और एलन मस्क की डील कागजी कार्रवाई शुरूः रिपोर्ट
Elon Musk Twitter Deal: काफी लंबे समय से लंबित ट्विटर और एलन मस्क की डील अब बहुत जल्द ही पूरी हो सकती है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने डील के एक नजदीकी परिचत के हवाले से बताया है कि टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने सह-निवेशकों को सूचित किया है कि शुक्रवार तक सोशल मीडिया फर्म के अपने खरीद को बंद करने की योजना बना रहे हैं.
हाइलाइट्सट्विटर और एलन मस्क के बीच लंबित डील शुक्रवार को पूरी हो सकती है.एलन मस्क के वकील की तरफ से सह-निवेशकों को जरूरी कागजात भेज दिये गए हैं.बता दें कि न्यायाधीश ने मस्क को जल्द से जल्द इस डील को पूरा करने का आदेश दिया है.
सैन फ्रांसिस्को. काफी लंबे समय से लंबित ट्विटर और एलन मस्क की डील अब बहुत जल्द ही पूरी हो सकती है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने डील के एक नजदीकी परिचित के हवाले से बताया है कि टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने सह-निवेशकों को सूचित किया है कि शुक्रवार तक सोशल मीडिया फर्म के अपने खरीद को पूरा करने की योजना बना रहे हैं. सूत्र ने बताया है कि एलन मस्क के वकील की तरफ से इक्विटी इन्वेस्टर, सिकोइया कैपिटल (Sequoia Capital), बिनेंस (Binance) और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी को फाइनेंसिंग कमिटमेंट के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई प्राप्त हुई है.
इस कदम से यह स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि एलन मस्क डेलावेयर अदालत के न्यायाधीश द्वारा दिये गए समय सीमा के भीतर इस डील को पूरा करने की प्लानिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने सोमवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल पर बैंकरों के साथ सौदे को बंद करने का वादा किया, जो इस सौदे में मदद कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि अगर सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर की कमान अगर उद्योगपति एलन मस्क के हाथों में आती है तो जब भी ऐसा होगा, उनकी योजना कंपनी के ज्यादातर कर्मचारियों को निकालने की है.
वाशिंगटन पोस्ट में छपी एक खबर में ऐसा दावा किया गया था. अखबार में यह रिपोर्ट बृहस्पतिवार को प्रकाशित हुई था. इसमें दस्तावेजों और सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि मस्क ने ट्विटर खरीद के लिए संभावित निवेशकों से ऐसा कहा है कि वह 7,500 कर्मचारियों में से करीब 75 फीसदी को हटा देंगे और कंपनी में न्यूनतम कर्मचारी रहेंगे. नौकरी में छंटनी की आशंका पहले से बनी हुई है लेकिन मस्क की योजना बहुत ही व्यापक छंटनी की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Elon Musk, TwitterFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 01:50 IST