यूपी पुलिस के अभ्यर्थी बोले- इस बार सेलेक्शन है पक्का जानें वजह
यूपी पुलिस के अभ्यर्थी बोले- इस बार सेलेक्शन है पक्का जानें वजह
UP Police Exam 2024: उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस की पहली पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई. वहीं, परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार परीक्षा में बहुती ही कड़ाई बरती गई थी. जहां पेपर में गणित के कुछ प्रश्न कठिन थे, बाकी पेपर बहुत ही आसान था.
मेरठ: उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशानुसार आयोजित यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा की पहली पाली संपन्न हो गई है. ऐसे में मेरठ में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए दिखाई दिए. छात्रों ने कहा कि जिस तरीके से उन्होंने पेपर की तैयारी की थी. उसके ही मुताबिक अबकी बार पेपर भी आया है. ऐसे में उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनका सिलेक्शन पक्का हो जाएगा.
बेहद सख्ती के बाद मिल पाई एंट्री
परीक्षा देकर आई पुलिस अभ्यर्थी शगुन ने बताया कि अबकी बार परीक्षा केंद्र पर काफी सख्ती की गई थी. उन्होंने बताया कि पूर्व में आयोजित हुई परीक्षाओं के मुकाबले अगर आज की परीक्षा की बात की जाए तो मुख्य द्वार से लेकर परीक्षा रुम तक उन्हें तीन बार चेकिंग व्यवस्था से गुजरना पड़ा. वहीं, परीक्षा के बारे में अभ्यर्थी ने कहा कि जिस तरह से यह पेपर हुआ है. उससे उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनका सिलेक्शन आपकी बार यूपी पुलिस में हो जाएगा.
पेपर देने वाली अभ्यर्थी ने बताया
इसी तरह पेपर देकर आई अभ्यर्थी हिमांशी ने कहा कि जिस तरह से पेपर को लेकर तैयारी की थी. उसी के अनुसार पेपर आया. हालांकि मैथ की जो प्रश्न थे, वह थोड़े कठिन थे. अभ्यर्थी ने कहा कि जिस तरीके से अबकी बार परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. वह काफी ठोस थे. इसी तरह से परीक्षा देकर आए अन्य युवाओं ने भी पेपर पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी. हालांकि सभी युवाओं के चेहरे खिले हुए दिखाई दे रहे थे.
बता दें कि मेरठ प्रशासन द्वारा परीक्षाओं को लेकर विशेष तैयारी की गई थी. जहां परीक्षा केंद्रों के आसपास ड्रोन से निगरानी की गई. वहीं, परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे. साथ ही परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण भी अधिकारियों द्वारा किया गया था. वहीं, साइबर एक्सपर्ट की टीम लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुई थी.
Tags: Local18, Meerut news, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 10:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed