UP में सड़कों पर उमड़ेगा केसरिया सैलाब इस तारीख से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा

भीषण गर्मी का प्रकोप खत्म होते ही बारिश की फुहारों लोगों को खुशियां बांट रही हैं. अब इन बारिश की फुहारों के साथ ही कांवड़ यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश में हर साल की तरह इस साल भी लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा का इंतजार कर रहे हैं. वहीं प्रशासन ने भी इस यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है. जुलाई महीने की इस तारीख से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है और एक बार फिर से सड़कों पर केसरिया सैलाब उमड़ने वाला है.

UP में सड़कों पर उमड़ेगा केसरिया सैलाब इस तारीख से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा
मेरठ. आगामी 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है. कांवड़ यात्रा के दौरान वेस्ट यूपी केसरिया सैलाब से नहा जाएगा. करोड़ों की संख्या में लोग कांवड़ लेकर महादेव के दरबार के लिए रवाना होते हैं. हर वर्ष लगातार बढ़ती कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए इस बार जिला प्रशासन अभी से चौकन्ना हो गया है. मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया. मेरठ के जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा मार्ग का फुलप्रूफ प्लान बनाकर कार्रवाई करें. कांवड़ मार्ग की साफ सफाई को लेकर निर्देश दिए गए हैं. विद्युत व्यवस्था, सडक मरम्मत, शौचालय आदि व्यवस्थाओं के संबंध में प्लान बनाकर तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. जाम व सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानो का चिन्हांकन करने की बात कही गई है. अधिकारियों ने मौके पर पहुंच किया निरीक्षण कांवड यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी विपिन ताड़ा ने कांवड मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने एनएच-58, गंगनहर पटरी, रजवाहा, औघडनाथ मंदिर क्षेत्र सहित समस्त कांवड मार्ग का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने रूट डायवर्जन प्लॉन, संवेदनशील स्थानों का चिन्हांकन तथा पूरे कांवड मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, रेलिंग, बैरिकेडिंग, विद्युत व्यवस्था, सडक मरम्मत, शौचालय आदि व्यवस्थाओ के संबंध में संबंधित अधिकारियो को प्लान बनाकर तैयारी शुरू करने के निर्देश दिये. कहा कि पूर्व में की गई कांवड यात्रा तैयारियों का अवलोकन करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. ट्रैफिक जाम और दुर्घटना को लेकर सतर्क कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अभी से कार्रवाई शुरू करने और सम्पूर्ण कांवड यात्रा मार्ग का समग्रता के साथ प्लान बनाकर अधिकारियों को जिम्मेदारी दिए जाने की बात कही. कांवड यात्रा में ट्रैफिक जाम तथा बडी कांवड के कारण होने वाली दुर्घटना इत्यादि को दृष्टिगत रखते हुये सुरक्षा व्यवस्था का फुलप्रूफ प्लान तैयार किया जाये. जिलाधिकारी के साथ सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे. Tags: Meerut news, Meerut news today, UP newsFIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 16:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed