मुझे बचा लो चीखने लगी मलबे में दबी सायमा मेरठ हादसे की दर्दनाक कहानी
मुझे बचा लो चीखने लगी मलबे में दबी सायमा मेरठ हादसे की दर्दनाक कहानी
Meerut Building Collapse: यूपी के मेरठ में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां तीन मंजिला मकान ढ़ह गया, जिसमें 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पांच घायल हो गए हैं. उनका इलाज जारी है.
मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया. यहां तीन मंजिला 50 साल पुराना मकान अचानक भरभराकर गिर गया. उसमें रह रहे परिवार के 15 लोग और नीचे रह रहे मवेशी दब गए. 16 घंटे चले रेस्क्यू के बाद 10 लोगों के शव बरामद किये गए हैं. जिसमें 8 महिलाएं और 2 पुरुष काल के गाल में समा गए. इनमें पांच मासूम बच्चे भी शामिल हैं. चंद मिनटों में 10 जिंदगियां तबाह करने वाला यह मंजर बेहद खौफनाक था. हादसे की आवाज सुनते ही इलाके के लोगों की भीड़ लग गई और लोगों को निकलना शुरू किया. इसी बीच मलबे में दबी महिला सायमा की चीख सुनाई दी. वह बचाने की गुहार लगा रही थी. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत महिला को निकाला और उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत गंभीर है.
बताया जा रहा है कि हादसा बीती शाम तकरीबन 4.30 बजे के लगभग हुआ. मेरठ में जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई. अन्य पांच घायल हो गए. मेरठ कलेक्टर दीपक मीणा ने बताया कि जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से लोगों की मौत हो गई. राज्य के राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से सुबह जारी एक बयान में कहा गया कि मकान के अचानक ढहने से मलबे में 15 लोग दब गए. जिनमें से 10 की मौत हो गई. पांच लोगों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही मवेशियों को मलबे से निकालने की तैयारी की जा रही है.
काल के गाल में समाई 10 जिंदगियां
मकान ढहने से 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसमें 40 साल के साजिद, 15 साल की सानिया, डेढ़ साल की सिमरा, 11 साल का साकिब, 7 साल की रीजा, 5 महीने की रिसमा, 6 साल की आलिया, 18 साल की अलीशा, 20 साल की फरहाना, 63 वर्षीय महिला नब्बो की दर्दनाक मौत हो गई. इसके अलावा नईम, नदीम, साकिब, सायमा और सोफियान का इलाज चल रहा है. इसमें सायमा की हालत बेहद नाजुक है. सभी का इलाज जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एकाएक मकान ढ़ह गया. वह तकरीबन 50-60 साल पुराना था. उसकी नींव कमजोर थी, लेकिन परिवार ने जरूरत के हिसाब से ऊपरी मंजिलें तैयार कर लीं. परिवार डेयरी फॉर्म चलाता था. इसके लिये सबसे निचले तल में मवेशी बांधते थे. ऊपर की मंजिल पर पूरा परिवार रहता था. किसी को क्या खबर थी कि अचानक हादसा हो जाएगा. इस हादसे से पूरा इलाका सहम गया है. एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है.
Tags: Meerut news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 10:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed