हम ईडी से हैं वारंट दिखाकर घर में घुसी 3 लोगों की टीम घबरा गया व्यापारी

Mathura News: हम ईडी हैं... यह कहते हुए दो युवक और एक महिला की टीम व्यापारी के घर में दाखिल हुई. सर्च वारंट दिखाया और नौकर को धमका दिया. व्यापारी का फोन भी छीन लिया. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी खबर...

हम ईडी से हैं वारंट दिखाकर घर में घुसी 3 लोगों की टीम घबरा गया व्यापारी
मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक व्यापारी के साथ लूट की वारदात होने से टल गई. बीते दिनों व्यापारी के घर एक महिला और दो युवक सूट बूट पहनकर आए. उसके बाद रौब जमाते हुए बताया कि हम ईडी विभाग से हैं. सर्च वारंट दिखाकर जांच के नाम पर लूट करने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर में व्यापारी उनके मंसूबे भांप गया. तुरंत उसने शोर मचाना शुरू किया, तो मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए. यह देख आरोपी फरार हो गए. अब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. तब जाकर पूरी हकीकत सामने आई. मथुरा के थाना गोविंद नगर इलाके की राधा आर्किड कॉलोनी में फर्जी ईडी अधिकारी बनकर डकैती डालने का प्रयास करने वाले गैंग के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी फरीदाबाद का रहने वाला है, उसका नाम जगदीश सिंह है. उसके खिलाफ 15 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने पकड़े गए फर्जी ईडी अफसर के पास से दो फर्जी नंबर प्लेट, 5 फर्जी गवर्नमेंट आफ इंडिया स्टीकर, फर्जी सर्च वारंट वह घटना में प्रयुक्त कार वादी से छीने गए मोबाइल को बरामद कर लिया है. एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि 30 अगस्त को फर्जी ईडी अफसर जगदीश सिंह जो कि हरियाणा फरीदाबाद के सेक्टर 31 का रहने वाला है. वह अपने साथियों के साथ मिलकर मथुरा के सर्राफा व्यापारी थाना गोविंद नगर के रहने वाले अश्वनी अग्रवाल के घर पहुंचा. जहां अपने साथियों के साथ फर्जी सर्च वारंट दिखाकर लूटने की कोशिश की गई. इतना ही नहीं बल्कि एक युवक के साथ तो, फर्जी अधिकारियों ने मारपीट तक कर डाली. व्यापारी को फर्जी ईडी अधिकारी शक हो गया. व्यापारी ने उन्हें भगाने की कोशिश की, लेकिन वे हावी होने लगे. इसके बाद व्यापारी ने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग बाहर निकल आए. बढ़ती भीड़ देखते ही बदमाश फरार हो गए. घटना के खुलासे के लिए आरोपियों की तलाश में थाना गोविंद नगर पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम लगातार दबिश दे रही थी. अब कड़ी मशक्कत के बाद मथुरा पुलिस ने फर्जी ईडी अधिकारी को उसके घर फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. एसएससी शैलेश पांडेय में बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं. उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. एसएसपी ने यह भी बताया कि इन लोगों ने पहले व्यापारी के घर की रेकी की और सारी जानकारी जुटाई. उसके बाद इन्होंने एक फर्जी सर्च वारंट बनाया और वारदात को अंजाम दिया, लेकिन सर्राफा कारोबारी की सजगता से इन्हें वहां से भागना पड़ा. Tags: Fraud case, Mathura news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 09:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed