ऑनलाइन बिक रही है वृन्दावन की मिट्टी हजारों रुपए में खरीद रहे लोग
ऑनलाइन बिक रही है वृन्दावन की मिट्टी हजारों रुपए में खरीद रहे लोग
Mathura News: सोशल मीडिया पर वृन्दावन की मिट्टी ऑनलाइन सेल की जा रही है. लोग इस मिट्टी को खरीदने के लिए हजारों रुपए भी खर्च कर रहे हैं. हालांकि, इस घटना के सामने आने पर साधू-संतों ने आक्रोश जताया है.
आज के समय में लोग काफी एडवांस हो गए हैं. पहले भक्ति को श्रद्धा से जोड़ा जाता था. लोग श्रद्धा भावना में लीन होकर भगवान की भक्ति करते थे. देव स्थानों पर जाने के लिए कई सालों का इंतजार किया जाता था. कहते थे कि जब बुलावा आता है तब ही इंसान देव भूमि में कदम रख पाता है. लेकिन अब समय के साथ लोग मंदिरों में ऑनलाइन आरती करवाने लगे हैं. इतना ही नहीं, अब तो लोग प्रसाद भी ऑनलाइन महंगा कर खा लेते हैं.
इस ऑनलाइन वाले ज़माने में एक नया ट्विस्ट देखने को आया है. सोशल मीडिया पर श्रीकृष की पावन नगरी वृन्दावन की मिट्टी बेची जा रही है. जी हां, ऑनलाइन आपको वृन्दावन की मिट्टी बिकती नजर आ जाएगी. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि लोग इस मिट्टी को खरीद भी रहे हैं. अच्छे से पैकिंग करके इस मिट्टी को बेचा जा रहा है. हालांकि, अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.
यहां हो रही है सेल
वृन्दावन की मिट्टी कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर बेची जा रही है. इसे अमेजन पर भी खरीदा जा सकता है. बात कीमत की करें तो डिब्बे में बंद इस मिट्टी को 12 सौ से लेकर 35 सौ तक में बेचा जा रहा है. पैकेट का जैसा वजन है, उस हिसाब से उसकी कीमत रखी गई है. अमेजन पर वृन्दावन की मिट्टी के सौ ग्राम के डिब्बे सो सौ बीस रुपए में बिक रहे हैं. अलग-अलग कंपनियां अलग प्राइस पर मिट्टी बेच रही है.
ऐसे होता है इस्तेमाल
ऑनलाइन बिक रही इस मिट्टी का इस्तेमाल लोग माथे पर टीका लगाने के लिए कर रहे हैं. लेकिन अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. ठाकुर श्री राधावल्लभ मंदिर के आचार्य मुकेश बल्लभ गोस्वामी जी ने बताया कि वृन्दावन की मिट्टी, यमुना का पानी और गिरिराज की शिला को यहां से बाहर नहीं ले जा सकते. इसका आनंद लेना है तो आपको ब्रज में आना होगा. ऐसे में अगर लोग इसे बेच रहे हैं तो वो पाप के भागी बन रहे हैं. पहले भी कई संतों ने इसकी बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी. लेकिन अभी भी धड़ल्ले से इसे बेचा जा रहा है.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Mathura news, Shocking news, Vrindavan, Weird newsFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 15:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed