हम तुलसीदास की तरह गंवार पं प्रदीप मिश्रा का एक और विवादित बयान

Pandit Pradeep Mishra News: पं. प्रदीप मिश्रा इन दिनों विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने राधा रानी को लेकर विवादित बयान दिया था. मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब तुलसीदास जी को लेकर एक और विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर संत समाज फिर से बौखला गया है.

हम तुलसीदास की तरह गंवार पं प्रदीप मिश्रा का एक और विवादित बयान
मथुराः प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में उन्होंने राधा रानी पर विवादित टिप्पणी की थी. मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि प्रदीप मिश्रा ने तुलसीदास जी को लेकर विवादित बयान दे दिया. जिसमें वह गोस्वामी तुलसीदास के लिए गंवार शब्द का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहा हैं. इस बयान से संत समाज में एक बार फिर उनके प्रति आक्रोश है. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा यूं तो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. लेकिन आजकल प्रदीप मिश्रा अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. प्रदीप मिश्रा ने पहले राधा रानी पर विवादित बयान दिया था. जिसका मामला अभी निपटा भी नहीं था कि इसी बीच अब उनका सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह गोस्वामी तुलसीदास के लिए गंवार शब्द का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने सभी पंडित वर्ग के पूजनीय और वंदनीय गोस्वामी तुलसीदास को गंवार शब्द कहा है. वह वीडियो में बोल रहे हैं कि ‘हमको कुछ नहीं आता, हम तुलसीदास जी की तरह बिलकुल गंवार हैं.’ यह भी पढे़ंः Pandit Pradeep Mishra: प्रेमानंद से उलझने वाले प्रदीप मिश्रा ने कहां से की है पढ़ाई, लाखों लोग करते हैं फॉलो तुलसीदास जी पर विवादित बयान के मामले में मथुरा के धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है. वह इन दिनों सभी ब्रजवासियों के निशाने पर हैं. साथ ही सभी सनातनी उनके विरोध में हैं. सौरभ गौड़ ने कहा कि जिन गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस और हनुमान चालीसा जैसे महान ग्रंथ और रचनाएं की हो. उन्हें गंवार कहना कितना उचित है? वायरल वीडियो तुलसीदास राधा रानी पर दिए विवादित वक्तव्य के बाद मथुरा के प्रसिद्ध रसिक संत प्रेमानंद महाराज ने भी प्रदीप मिश्रा पर तल्ख टिप्पणी की थी. प्रेमानंद महाराज ने कहा था कि प्रदीप मिश्रा राधा तत्व को जानते ही नहीं हैं. इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा के दौरान सफाई भी दी थी कि उन्होंने राधा रानी पर जो-जो कहा है वह सब शास्त्रों के आधार पर है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि वह प्रेमानंद महाराज के चरणों की धूल के बराबर हैं. इस विवाद में ब्रज वासियों ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग भी की थी. Tags: Controversial statement, Mathura news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 12:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed