रेलवे स्टेशन पर रुकी ट्रेन GRP को टॉयलेट में मिला कुछ ऐसा देखते ही बेहोश

Mathura Railway station: मथुरा रेलवे स्टेशन (Mathura Railway Station) पर टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन आकर के रुकती है. जिसके बाद भागकर के जीआरपी पुलिस ट्रेन में पहुंचती है. जब वह टॉयलेट में देखती है तो चौंकाने वाली चीज सामने देख होश उड़ जाते हैं. आइए जानते हैं सबकुछ.

रेलवे स्टेशन पर रुकी ट्रेन  GRP को टॉयलेट में मिला कुछ ऐसा देखते ही बेहोश
मथुरा. यूपी के मथुरा रेलवे स्टेशन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां ट्रेन के बाथरूम के अंदर जीआरपी पुलिस को कुछ ऐसा मिला जिसे देखकर उसके भी होश उड़ गये, साथ ही पूरे प्लेटफॉर्म पर हड़कंप मच गया. दरअसल, मथुरा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन आकर रुकी. जिसके बाद जीआरपी पुलिस के पास एक कॉल आता है. जिसे उठाते ही सभी अफसर भागकर ट्रेन के टॉयलेट में पहुंचते हैं. आइए जानते हैं सबकुछ. मथुरा के छावनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी टनकपुर एक्सप्रेस के कोच में 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला. उसकी मौत कैंसर की बीमारी से होना प्रतीत हो रही है. छावनी जीआरपी ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. छावनी चौकी प्रभारी विनीत उपाध्याय ने बताया कि सोमवार की शाम 4:45 बजे  टनकपुर एक्सप्रेस के पीछे के तीसरे कोच के टायलेट में युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. शव को टॉयलेट से निकालकर उसके कपड़ों आदि की तलाशी ली. उसके पास से चिकित्सक के पर्चों के अलावा अन्य कागज मिले. रेलवे स्टेशन पर बैठी थी महिला, GRP ने पूछा क्या हुआ? बोली- ‘प्लेटफॉर्म नंबर- 9 पर…’, सुनते ही भागे अफसर मृतक मध्य प्रदेश का रहने वाला है मरने वाले की पहचान शैलेश कुमार सोनी निवासी वार्ड नंबर 12 ए टाइप गोविंदा कोहली एरिया कोतमा अनूपपुर कोतमा मध्य प्रदेश के रूप में हुई. चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गई है. कोच में मौजूद दूसरे यात्रियों ने बताया कि वह करीब एक घंटा पहले बाथरूम की ओर गया था. मृतक के गले में गहरा घाव था, जिसमें कीड़े पड़े थे. अनुमान है कि वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था. इसी के चलते उसकी मौत हुई होगी. शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हे सौंप दिया जाएगा. Tags: Mathura news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 20:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed