ना चेक ना मैसेज बैंक से निकलते थे लाखों अजब ठगी के गजब मामले ने उड़ाए होश
ना चेक ना मैसेज बैंक से निकलते थे लाखों अजब ठगी के गजब मामले ने उड़ाए होश
Bank fraud News: बुलन्दशहर से बैंक खातों से रकम निकालने वाले ठग गिरोह का गजब मामला सामने आया है. इसमें गिरोह क्लोन चैक के माध्यम से लाखों रुपए निकाल लेता था. खाता धारक का फोन हैक रहता था तो उस पर रकम निकल जाने के बाद कोई मैसेज तक नहीं आता था. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
बुलन्दशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसमें बैंक खाते से बिना चेक और बिना मैसेज आए लाखों रुपए निकाल लिए जाते थे. बैंक खातों में फ्राड कर खातों को खाली करने वाले गैंग के 10 नटवरलालों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच में पता चला है कि यह सभी नटवरलाल कार के डेस्क बोर्ड पर दिल्ली पुलिस के दरोगा की टोपी और वायरलैस सैट का इस्तेमाल करते थे. सभी गिरफ्तार नटवरलालों में 15-15 हज़ार के दो इनामी बदमाश भी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं. एसएसपी श्लोक कुमार ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं.
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि ये आरोपी आपस में एक-दूसरे को पहचानते तक नहीं है और ना ही ये लोग आपस में किसी संपर्क में थे. इस गैंग में लोगों के बीच काम बंटा हुआ था. इसमें कोई लोगों को फोन करता था तो कोई बैंक से रुपए निकालने का काम करता था. तो कोई बैंक खाताधारकों के फोन को हैक करने का काम करता था. ये लोग बैंक खाते से रकम निकालने के लिए चैक का क्लोन बनाते हुए उसका इस्तेमाल करते थे. ऐसे ही एक टीम खाता धारक का फोन हैक कर लेती थी तो उसे रकम निकल जाने वाला मैसेज नहीं पहुंचता था.
जो चेक अभी भी खाताधारक के पास है; उससे 15 लाख रुपए की रकम निकाली गई
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि एक खाताधारक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जिस नंबर का चेक अभी भी उसके पास है; उससे 15 लाख रुपए बैंक खाते से निकाले गए हैं और इसकी सूचना वाला एसएमएस उसके पास नहीं आया था. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और 10 लोगों को अरेस्ट किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 42 मोबाइल फोन, 33 सिम, 12 चेकबुक, 20 पासबुक, 14 लूज चेक और कार बरामद हुई हैं. ग्राहक के फोन को हैक कर और चैक का क्लोन बनाकर बैंक एकाउंट से आरोपी नटवरलाल रुपये निकाल लेते थे.
ये भी पढ़ें: घर की दहलीज पर महज 15 सेकंड में गवां बैठा जान, रोंगटे खड़े कर देगा ये मामला, जानें डिटेल
ये भी पढ़ें : धूमधाम से हुई अनोखी शादी, दुल्हन ने लिए 7 फेरे, दूल्हे को देखकर फटी रह गईं आंखें
गांव वालों को फोन करके करते थे ऑनलाइन ठगी
बुलन्दशहर के साइबर क्राइम पुलिस ने मालागढ़ रोड से मुखबिर खास की सूचना पर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये सभी आरोपी गांव के भोले-भाले लोगों से फ्रॉड कर लाखों रुपये की ठगी किया करते थे. वहीं पूरे मामले में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गांव के लोगों को फोन कर लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, लैपटॉप, चेक बुक, चेक, पासबुक बरामद हुई है. फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है जबकि अब तक यह चार दर्जन से अधिक लोगों को लाखों रुपए की ठगी कर अपना निशाना बना चुके थे. फिलहाल सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है.
Tags: Bank fraud, Bank news, Bulandshahr news, Bulandshahr police, Cyber thugs, Police investigation, UP policeFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 20:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed