अद्भुत होगा श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव तैयारी में जुटा प्रशासन
अद्भुत होगा श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव तैयारी में जुटा प्रशासन
Krishna Janmashtami 2024: भगवान श्री कृष्ण के जन्म का इंतजार हर किसी को रहता है. अजन्मे के जन्म के गवाह हजारों, लाखों श्रद्धालु बनते हैं. अपने आराध्या की एक झलक पाने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से श्रद्धालु जन्माष्टमी के पावन उत्सव पर मथुरा आते हैं. भगवान श्री कृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव इस बार बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. कान्हा की नगरी में श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
निर्मल कुमार राजपूत /मथुरा: भगवान श्री कृष्ण के जन्म को लेकर मथुरा में प्रशासन ने तैयार यहां शुरू कर दी है. इस बार बेहद खास भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. 50 से 55 लाख श्रद्धालु इस बार आने की संभावना है. यह अनुमान खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में है. कान्हा के जन्मोत्सव को यादगार बनाने के लिए इस बार भी बृज तीर्थ विकास परिषद तैयारी में जुटा हुआ है.
भगवान श्री कृष्ण के जन्म का इंतजार हर किसी को रहता है. अजन्मे के जन्म के गवाह हजारों, लाखों श्रद्धालु बनते हैं. अपने आराध्या की एक झलक पाने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से श्रद्धालु जन्माष्टमी के पावन उत्सव पर मथुरा आते हैं. भगवान श्री कृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव इस बार बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. कान्हा की नगरी में श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
26 अगस्त को कान्हा का जन्मदिन
26 अगस्त को कान्हा का जन्म उत्सव मनाया जाएगा. वहीं प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. खुफिया तंत्र के अनुसार इस बार मथुरा में 50 से 55 लाख श्रद्धालु आने की संभावना जताई है. कान्हा के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए शहर में तैयारी चल रही है. कान्हा के जन्म उत्सव पर इस बार बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स भी मथुरा के साथ-साथ आगरा जोन के कई जिलों से बुलाई जाएगी. एसएसपी मथुरा शैलेश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 4500 जवान भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव में तैनात किए जाएंगे. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ असामाजिक गतिविधियों पर भी खुफिया विभाग की टीम अपनी नजर बनाए रखेगी. लोकल पुलिस के अलावा LIU, पीएससी, आरएएफ, डॉग स्क्वायड, बम स्क्वॉड और कमांडो तैनात रहेंगे.
होटल व्यवसाय की होगी बल्ले बल्ले
इस बार लाखों श्रद्धालु मथुरा पहुंचेंगे, तो होटल व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों की भी बल्ले बल्ले होने वाली है. 500 से अधिक होटल और 300 से अधिक आश्रम और धर्मशालाएं इस बार बुक रहेंगी. जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त रहेगी. जन्मोत्सव के समय डायवर्सन भी रास्तों का किया जाएगा. 24 तारीख से श्रद्धालुओं का आवागमन मथुरा के लिए शुरू हो जाएगा. 24 तारीख से लेकर और 27 तारीख तक श्रद्धालु मथुरा में डेरा डाले रहेंगे.
उत्सव को यादगार बनाने के लिए बुलाए जाएंगे कलाकार
भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को यादगार बनाने के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाहर से कलाकार बुलाए जाएंगे. ढोल नगाड़ों के साथ-साथ कृष्ण के भजनों से पूरी नगरी को गुंजायमान किया जाएगा. शहर में जगह-जगह जन्म उत्सव को देखते हुए कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे और कृष्ण लीलाओं का मंचन भी यहां शहर में किया जाएगा.
Tags: Latest news hindi, Local18, Mathura news, Sri Krishna Janmashtami, UP newsFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 17:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed