सत्संग में लगे जय श्री राम के नारे भागने लगे लोग पुलिस ने मामला कराया शांत
सत्संग में लगे जय श्री राम के नारे भागने लगे लोग पुलिस ने मामला कराया शांत
UP News : गांव में सत्संग चल रहा था, लोग भजन गा रहे थे अचानक वहां माहौल बदल गया. कई लोग मौके से भाग गए. दरअसल यह सत्संग ईसाई मिशनरी द्वारा हो रहा था. यहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पहुंच गए और उन्होंने आरोप लगाया कि यहां दलितों, गरीब लोगों के धर्मांतरण के लिए सत्संग आयोजित किया गया था.
मथुरा. मथुरा के थाना मांट के गाँव दरबे में उस समय अच्छा खासा हंगामा हो गया जब ईसाई मिशनरी के सत्संग की जानकारी होने पर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए. हिंदूवादी संगठन के लोगों के पहुंचने के साथ ही मिशनरी से जुड़े लोग तितर-बितर हो गए. वहीं, हंगामे की सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हालात को शांत किया.
हिंदूवादी संगठन के लोगों ने बताया कि देवी सिंह के घर के सामने मिशनरी से जुड़े लोगों ने दो दिवसीय कार्यक्रम रखा था, जिसमें लोगों ने सत्संग किया. कई वक्ताओं ने एक धर्म विशेष की जमकर तारीफ की और इस धर्म के लोगों को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया. यहां प्रवचन भी हुए और इसमें भी धर्म की तारीफ की गई.
सत्संग से बीमार हुए ठीक, इस दावे के वीडियो हुए वायरल
प्रवचन के दौरान लोगों को बताया गया कि सत्संग करने से तमाम लोगों कि बीमारी ठीक हुई. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों के लोग सक्रिय हो गए. एलआईयू टीम भी सक्रिय हो गयी और जब दूसरे दिन कार्यक्रम शुरू होने की सूचना पर विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष विनोद राघव के नेतृत्व में एक दर्जन के करीब हिंदूवादी कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. थाना प्रभारी निरीक्षक भुवनेश दीक्षित भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए.
हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने कहा- परमात्मा का नाम लेने वाले भागे क्यों?
बाद में सीओ गुंजन सिंह भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गयीं. यहाँ हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा, जिसके चलते कार्यक्रम स्थल से लोग तितर बितर हो गए. पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से एक डायरी भी कब्जे में ली है, जिसमें मिशनरी से जुड़े भजन आदि लिखे हुए हैं. यहां हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने पूछा कि यदि परमात्मा का नाम लिया जा रहा था तो वे लोग भागे क्यों? सत्संग में कोई बुराई नहीं है, लेकिन यहां कुछ और हो रहा था और मिशनरी वाले डर के मारे भागे.
धर्म परिवर्तन की योजना थी, लंबे समय से सक्रिय हैं धर्मांतरण कराने वाले
विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष विनोद राघव ने कहा है कि सत्संग तो बहाना है. मिशनरी से जुड़े लोग इस इलाके में लंबे समय से सक्रिय हैं. ये लोग खासतौर पर दलितों, गरीब व मजदूर किस्म के लोगों को बरगला कर सनातन धर्म छोड़ दूसरा धर्म अपनाने को इसी तरह धीरे-धीरे तैयार करते हैं. उन्होंने कहा है कि स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही नहीं की तो उच्च अधिकारियों से मिला जाएगा. यहां धर्मांतरण किया जा रहा था. कोई गलत काम नहीं हो रहा था और अगर केवल परमात्मा का नाम ही लिया जा रहा था तो वे लोग क्यों भाग गए?
Tags: Conversion case, Hindi news india, Hindi samachar, Hindu Organization, Illigal Religious Conversion, Latest hindi news, Religious conversion, UP Conversion Case, UP news, Up news in hindi, Up news india, Up news live, VHPFIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 17:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed