जीत के बाद मथुरा पहुंची डिंपल यादव बांके बिहारी का लिया आशीर्वाद

Dimple Ydav in Mathura: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी बुधवार की देर शाम अचानक मथुरा दौरे पर पहुंचीं. धार्मिक यात्रा पर आईं डिंपल ने बरसाना पहुंच कर राधा रानी के दरबार में हाजिरी लगाई. इस दौरान उनको मंदिर के पुजारी मधुमंगल गोस्वामी और राहुल गोस्वामी ने राधा रानी की प्रसादी चुनरी और प्रसाद भेंट किया.

जीत के बाद मथुरा पहुंची डिंपल यादव बांके बिहारी का लिया आशीर्वाद
हाइलाइट्स डिंपल यादव बेटी टीना के साथ भगवान की शरण में पहुंचीं डिंपल ने बरसाना पहुंच कर राधा रानी के दर्शन किए मथुरा. मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद समाजवादी पार्टी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव बेटी टीना के साथ भगवान की शरण में पहुंचीं. लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन से वे संतुष्ट नजर आईं. डिंपल ने बरसाना पहुंच कर राधा रानी के दर्शन किए तो वृंदावन पहुंच कर भगवान बांके बिहारी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान वह राजनीतिक सवालों से दूरी बनाती हुई दिखाई दीं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी बुधवार की देर शाम अचानक मथुरा दौरे पर पहुंचीं. धार्मिक यात्रा पर आईं डिंपल ने बरसाना पहुंच कर राधा रानी के दरबार में हाजिरी लगाई. इस दौरान उनको मंदिर के पुजारी मधुमंगल गोस्वामी और राहुल गोस्वामी ने राधा रानी की प्रसादी चुनरी और प्रसाद भेंट किया. काफी लंबे समय से थी राधा रानी के दर्शन की इच्छा लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद धार्मिक यात्रा पर मथुरा के बरसाना पहुंचीं डिंपल यादव पूरी तरह भक्ति में नजर आईं. वह राधा रानी की मनमोहक छवि को काफी देर तक निहारती रही. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि काफी समय से राधा रानी के दर्शन की इच्छा थी इसीलिए वह यहां आई हैं. बांके बिहारी जी की आरती की राधा रानी के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पहुंचीं सपा सांसद डिंपल यादव ने यहां विधि विधान से पूजा अर्चना की. मंदिर के पुजारी गोपी गोस्वामी और श्री नाथ गोस्वामी ने उनको पूजन अर्चन कराया और अक्षय तृतीया की प्रसादी भगवान की पायल भेंट की. डिंपल यादव ने इस दौरान भगवान बांके बिहारी जी की शयन आरती के भी दर्शन किए. 30 मिनट तक मंदिर में रहीं डिंपल भगवान बांके बिहारी जी के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंचीं डिंपल यादव यहां करीब 30 मिनट तक रहीं. बेटी और अखिलेश यादव के चचेरे भाई अंशुल यादव के साथ दर्शन करने पहुंचीं डिंपल फूल बंगला में विराजमान भगवान बांके बिहारी जी की छवि को निहारती रहीं. दर्शन के बाद हुई आरती के जल को जब उनके ऊपर मंदिर के पुजारियों ने डाला तो वह भक्ति में सराबोर हो गई. मंदिर के पुजारियों ने उनको भगवान की प्रसादी माला,अंग वस्त्र और प्रसाद भेंट किया. भगवान से मांगा आशीर्वाद दर्शन करने के बाद डिंपल यादव ने वृंदावन की प्रसिद्ध लस्सी और चाट का भी स्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह आशीर्वाद मांगने आए हैं और कुछ नहीं. लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली सीटों पर उन्होंने कहा वह संतुष्ट है. भाजपा द्वारा की गई बयानबाजी पर कहा कि वास्तविकता से बहुत दूर है यह सरकार और यह समझ नहीं पा रहे कि देश की परिस्थिति क्या हैं. देश और उत्तर प्रदेश के लोगों ने इस सरकार को नकारा है. मुद्दों पर बात नहीं की विकास के क्या काम किए नहीं बता पाए. प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए क्या किया वह नहीं बता पाए. इसीलिए इन लोगों ने इस तरह की बातें की. Tags: Dimple Yadav, Mathura news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 08:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed