वृंदावन आने वाले पर्यटक लेंगे जल मार्ग का आनंद 11 घाटों का हो रहा विकास
वृंदावन आने वाले पर्यटक लेंगे जल मार्ग का आनंद 11 घाटों का हो रहा विकास
Tourism in Mathura: मथुरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार विकास कार्यों को करा रही है. भारत सरकार की इनलैंड वॉटरवेज योजना के तहत गोकुल से वृंदावन तक 11 घाटों का विकास कार्य किया जाएगा.
निर्मल कुमार राजपूत/मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोकुल से वृंदावन तक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकास कार्य कराये जाएंगे. भारत सरकार की Inland Waterways Scheme के तहत ये विकास कार्य कराए जाएंगे. इस योजना में 11 घाटों को चिन्हित किया गया है. इन सभी घाटों पर दो चरणों में विकास कार्य किए जाएंगे. जहां यात्री जल्द ही जल मार्ग की सैर के साथ-साथ घाटों का भी दीदार कर सकेंगे.
करोड़ों की लागत से होगा विकास कार्य
भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना Inland Waterways Scheme के जरिए अब मथुरा वृंदावन में विकास कराया जायेगा. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के सफर को सुगम बनाने के लिए और कुछ नया श्रद्धांलुओं को देखने को मिलेगा. मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के सीईओ एसबी सिंह ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना से श्रद्धांलुओं को काफी लाभ मिलेगा.
योजना का DPR तैयार
उन्होंने बताया कि गोकुल से लेकर वृंदावन तक जेटी का निर्माण कराया जायेगा. जहां दो चरणों में Inland Waterways Scheme में काम होगा. इस योजना की DPR तैयार कर ली गई है. यह सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है. सीईओ बताते हैं कि योजना में कुल लागत 46.25 करोड़ रूपए खर्च होंगे.
जल मार्ग का श्रद्धालु उठाएंगे आनंद
उन्होंने कहा कि जल मार्ग योजना का आनंद यहां आने वाले श्रद्धालु ले सकेंगे. श्रद्धालु जेटी के जरिए सभी घाटों का दीदार भी कर सकेंगे. जहां यमुना किनारे दिव्यता और भव्यता के साथ विकसित होंगे. ये योजना काफी एडवांस स्टेज में आ चुकी है. पहले चरण में 34.56 करोड़ और दूसरे चरण में 11.69 करोड़ खर्च किए जाएंगे. पहले चरण में 8 जेटी और दूसरे चरण में 3 जेटी का निर्माण कराया जाएगा.
घाटों का आनंद उठा सकेंगे श्रद्धालु
सीईओ ने बताया कि गोकुल से वृंदावन के जुगल किशोर घाट तक जल मार्ग से जोड़ा जाए. इस योजना से लोगों को काफी राहत मिलने वाली है. जहां कुल 11 स्टेशन बनाये जायेंगे. Inland Waterways Authority के जरिये जेटी का निर्माण कार्य होगा. जहां नदी में किसी भी तरह का अवरोध अगर दिखाई देता है तो उसकी देख रेख में Authority ही करेगी. MVDA और तीर्थ विकास परिषद भी इसमें अपनी भागीदारी निभाते हुए लोगों को सुविधा मुहैया कराएगा. उन्होंने कहा कि एक ऐसी ब्यूटी जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी.
Tags: Local18, Mathura hindi news, Mathura newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 12:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed