मंदिर में बजने वाली घंटी के शोर को लेकर थमाया नोटिस इस वजह से लेना पड़ा वापस

गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी के टावरों के बीच कॉमन एरिया में बने मंदिर की घंटी से शोर का विवाद एक माह पहले सावन के दिनों से शुरू हुआ था. जब सोसाइटी के कुछ निवासियों ने यूपीपीसीबी से शिकायत की कि पूजा के समय लोग घंटी बजाते हैं. जांच में घंटी की आवाज मानकों से अधिक मिली. नोटिस जारी होने के बाद विरोध शुरू हो गया. अंत में आदेश को वापस लेना पड़ा. 

मंदिर में बजने वाली घंटी के शोर को लेकर थमाया नोटिस इस वजह से लेना पड़ा वापस
नोएडा. गौतमबुद्ध नगर की गौड़ सौंदर्यम सोसायटी में मंदिर की घंटी धीमी बजाने का उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का फरमान निवासियों के पूरजोर विरोध के कारण वापस ले लेना पड़ा. यूपीपीसीबी ने गौड़ सौंदर्यम सोसायटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) को नोटिस जारी कर मंदिर की घंटी धीमी बजाने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद एओए ने निवासियों से धीमी आवाज में घंटी बजाने की अपील की थी. इस मामले ने तूल पकड़ लिया और फिर सभी निवासी इस आदेश के खिलाफ नजर आए. विरोध के बाद बैकफुट पर आया यूपीपीसीबी गौड़ सौंदर्यम सोसायटी के टावरों के बीच कॉमन एरिया में बने मंदिर की घंटी से शोर का विवाद एक माह पहले सावन के दिनों से शुरू हुआ था. जब सोसायटी के कुछ निवासियों ने यूपीपीसीबी से शिकायत की कि पूजा के समय लोग घंटी बजाते हैं. जिसकी तेज आवाज से परेशानी हो रही है. शिकायत पर यूपीपीसीबी ने जांच कराई तो घंटी की आवाज मानकों से अधिक 55 डेसिबल के करीब थी. यूपीपीसीबी के अफसरों ने बताया कि कई बार निगरानी करने के बाद एओए को नोटिस जारी कर आवाज कम करने का आग्रह किया गया कि घंटी की आवाज 55 डेसिबल से कम होनी चाहिए. UPPCB ने निवासियों को दिया था आदेश सोसायटी की एओए के पदाधिकारियों का कहना है कि यूपीपीसीबी के पत्र के बाद सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुप व बोर्ड पर एक सार्वजनिक सूचना जारी कर दी गई है. निवासियों ने पूजा के दौरान घंटी को धीमी आवाज पर बजाने की अपील की है. जबकि सोसायटी के अंदर आदेश जारी होने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया. यूपीपीसीबी का नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल रहा. जिस पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे थे. लोगों का कहना है कि यूपीपीसीबी प्रदूषण पर नियंत्रण करने में नाकाम साबित हो रहा है. प्रदूषण की जगह मंदिर की घंटी पर नोटिस जारी कर रहा है, जो गलत है. आदेश का जमकर हुआ विरोध सोसायटी निवासी प्रशांत कुमार ने बताया कि गौड़ सौंदर्यम सोसायटी के कुछ निवासियों ने मंदिर की घंटी की तेज आवाज की शिकायत की थी. जांच की तो घंटी की आवाज मानकों से अधिक मिली. जिस पर एओए को ध्वनि प्रदूषण के मानकों का पालन करने का नोटिस जारी किया गया है. हालांकि घंटी बजाने के पक्ष में ज्यादा लोग थे और ना बजाने के विरोध में कम, इसलिए लोगों द्वारा आदेश के विरोध के बाद आदेश को वापस ले लिया गया है. Tags: Greater noida news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 11:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed