PAK का दोगलापन मसूद अजहर के खुलेआम घूमने पर भारत ने शहबाज शरीफ को लपेटा

PAK का दोगलापन मसूद अजहर के खुलेआम घूमने पर भारत ने शहबाज शरीफ को लपेटा
नई दिल्ली. पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सरगना मसूद अजहर को देखे जाने की खबर सामने आने के बाद भारत ने आतंकवादी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पाकिस्तान की शहबाज शरीफ पर हमला बोला. यह कड़ा बयान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में एक इस्लामिक मदरसे में अज़हर के 21 सालों में उसकी पहली पब्लिक स्पीच की रिपोर्टों के बाद आई है. अपने इस स्पीच में मसूद अजहर ने कथित तौर पर भारत पर हमले जारी रखने की कसम खाई थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. आग की तरफ फैली इस खबर के बाद भारत ने 2011 में संसद हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यदि खबर सही है, तो इससे आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में पाकिस्तान का ‘दोहरा रवैया’ उजागर हो गया है. जायसवाल ने कहा, “हम मांग करते हैं कि उसके (अजहर के) खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके उसे न्याय के कटघरे में लाया जाए. उसके पाकिस्तान में होने की बात से इनकार किया जा रहा है.” उन्होंने कहा, “यदि खबरें सही हैं, तो इससे पाकिस्तान का दोहरा रवैया उजागर होता है. मसूद अजहर भारत पर सीमा पार से हुए आतंकी हमलों में शामिल रहा है और हम चाहते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.” जायसवाल ने वीकली प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की. अपने अपमानजनक भाषण में अज़हर ने कथित तौर पर इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को “चूहा” भी कहा, और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों को बढ़ाने के अपने इरादे की घोषणा की. Tags: Masood Azhar, Shehbaz SharifFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 22:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed