शादी से पहले दुल्हन की डिमांड दूल्हे नहीं कर पाते मना गेस्ट भी बजाते ताली

Marriage New Trend: शादी अब केवल दो परिवारों की मेल नहीं बल्कि एक ब्रांड हो चुकी हैं. सबसे हटकर शादी की चक्कर में लोग ट्रेंड सेट करने में लग जाते हैं. अब शादी से जुड़ी एक ऐसे ही ट्रेंड की खबर आ रही है. ये दुल्हनों की पहली पसंद बन चुके हैं और बेबस दूल्हे इनकार करने की तोहमत नहीं उठाना चाह रहे हैं. चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्या है, इसमें.

शादी से पहले दुल्हन की डिमांड दूल्हे नहीं कर पाते मना गेस्ट भी बजाते ताली