Mann Ki Baat Live: स्वतंत्रता दिवस के कारण इस बार ‘मन की बात’ बहुत खास
Mann Ki Baat Live: स्वतंत्रता दिवस के कारण इस बार ‘मन की बात’ बहुत खास
पीएम नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 91वें एपिसोड में आज देश के लोगों को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले नागरिकों को 31 जुलाई को सुबह 11 बजे मन की बात से जुड़ने के लिए आमंत्रित भी किया था.
हाइलाइट्सपीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात का आज 91वां एपिसोड
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 91वें एपिसोड में आज देश के लोगों को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले नागरिकों को 31 जुलाई को सुबह 11 बजे मन की बात को सुनने के लिए आमंत्रित भी किया था. पीएम मोदी ने मन की बात के आज के एपिसोड के लिए नागरिकों से अपने विचार साझा करने के लिए भी कहा था.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे ये देखकर बहुत ख़ुशी होती है, कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है. सभी क्षेत्रों और समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. रेल मंत्रालय द्वारा एक दिलचस्प प्रयास किया गया है और इसे ‘आजादी की रेलगाड़ी और रेलवे स्टेशन’ नाम दिया गया है. इस प्रयास का उद्देश्य लोगों को स्वतंत्रता आंदोलन में भारतीय रेलवे की भूमिका से अवगत कराना है.
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार ‘मन की बात’ बहुत खास है. इसका कारण है, इस बार का स्वतंत्रता दिवस, जब भारत अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करेगा. हम सभी बहुत अद्भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं. 31 जुलाई यानी आज ही के दिन, हम सभी देशवासी, शहीद उधम सिंह जी की शहादत को नमन करते हैं. मैं ऐसे अन्य सभी महान क्रांतिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Mann Ki Baat, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 11:01 IST