दिल्ली में मनमोहन सिंह आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने डाले वोट

दिल्ली में मनमोहन सिंह आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने डाले वोट
दिल्ली में वैसे तो सभी सातों लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. लेकिन यहां मतदान से पहले ही वोट डालने का काम शुरू हो चुका है. घर से मतदान के तहत दिल्ली में पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने अपना वोट डाला. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए ‘घर से मतदान’ की सुविधा शुरू की. यह सुविधा 24 मई तक चलेगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली के सभी सात संसदीय क्षेत्रों में 1409 मतदाताओं ने अपने घरों से मतदान किया. पश्चिम दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक ऐसे मत पड़े, जिसमें 348 मतदाताओं ने भाग लिया. इनमें 299 बुजुर्ग थे. दूसरे दिन तक, कुल 2,956 वोटर्स ने घर से मतदान किया है. Glimpses of Home Voting in AC-63, Seemapuri, District North East District Delhi.#ChunavKaParv #DeshKaGarv #IAmElectionAmbassador #IVote4Sure#Election2024@ECISVEEP pic.twitter.com/2oX6b7cjpp — CEO, Delhi Office (@CeodelhiOffice) May 18, 2024

कार्यालय ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में घर से मतदान सुविधा का लाभ उठाते हुए 17 मई, शुक्रवार को अपने घर से मतदान किया. पूर्व उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने बृहस्पतिवार को मतदान किया जबकि लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को मतदान किया. पहले दिन 1,482 लोगों ने घर से मतदान सुविधा का लाभ उठाया था.

दिल्ली में पीएम मोदी की रैली
इस बीच शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया. उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव गरीबों और मध्यम वर्ग को उनकी संपत्ति छीनने की साजिश करने वाली ताकतों से बचाने के लिए हैं. उन्होंने कहा कि भारत को एक मजबूत सरकार की जरूरत है, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इस देश की सेवा के लिए चुना गया.

Tags: Delhi news, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 19:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed