मणिपुर: खतरनाक हथियारों से लैस थे उपद्रवी सेना ने दबोचा अचानक आई महिलाएं फिर
मणिपुर: खतरनाक हथियारों से लैस थे उपद्रवी सेना ने दबोचा अचानक आई महिलाएं फिर
Manipur Violence: मणिपुर पुलिस ने कहा कि सेना की महार रेजिमेंट की एक टुकड़ी ने पुलिस की वर्दी पहने सशस्त्र उपद्रवियों को रोका और हिरासत में लिया था. उनसे गोला-बारूद और कई तरह के हथियार बरामद हुए थे. मंगलवार को एक महिलाओं के समूह ने सेना का काफिला को रोककर जबरदस्ती रिहा कराया.
नई दिल्ली: मणिपुर में हुई हिंसा पर लगातार खुलासे हो रहे हैं. इस बीच मंगलवार को एक और घटना सुर्खियों में आ गई. पुलिस ने कहा कि मंगलवार को मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में महिलाओं के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों के एक बड़े समूह ने भारतीय सेना के काफिले को रोका और 11 उपद्रवियों को जबरदस्ती रिहा कर दिया. दरअसल उप्रदवियों से हथियारों और गोला-बारूद के साथ हिरासत में लिया गया था.
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार मणिपुर पुलिस ने एक बयान में कहा, गश्त के दौरान, भारतीय सेना की महार रेजिमेंट की एक टुकड़ी ने पुलिस की वर्दी पहने सशस्त्र बदमाशों को रोका और हिरासत में लिया. रिपोर्ट में अज्ञात अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया बताया गया है कि सेना कुंबी इलाके में गश्त कर रही थी जब उन्होंने दो एसयूवी को रोका था.
पढ़ें- 2 कूकी महिलाओं ने मांगी थी मदद, लेकिन पुलिसवाले ने ही दंगाइयों के हवाले कर दिया, CBI की चार्जशीट में चौंकाने वाला खुलासा
PTI ने एक अधिकारी के हवाले से कहा, ‘सेना के जवानों को देखकर दोनों वाहनों में सवार लोग अपने हथियार छोड़कर भाग गए.’ मणिपुर पुलिस ने कहा कि उपद्रवियों से महार रेजिमेंट के सैनिकों ने तीन एके राइफल (7 मैगजीन और 210 गोला-बारूद), पांच इंसास (13 मैगजीन और 260 गोला-बारूद), दो एसएलआर (9 मैगजीन और 180 कारतूस, दो हैंड ग्रेनेड और बुलेटप्रूफ जैकेट समेत अन्य सामान) जब्त किया.
मणिपुर पुलिस ने सोशल मीडिया जारी किया बयान
हालांकि, थोड़ी देर बाद, ‘मीरा पैबिस’ – मैतेई महिलाओं का एक नागरिक समूह – मौके पर इकट्ठा हुआ और मांग की कि हथियार उन्हें सौंप दिए जाएं. मणिपुर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि ‘महिलाओं के एक समूह ने इकट्ठा होना शुरू कर दिया और सुरक्षा बलों की आवाजाही को रोकने के लिए सड़क को अवरुद्ध कर दिया. सेना द्वारा स्थिति बिगड़ने की सूचना मिलने पर जिला पुलिस मौके पर पहुंची. पहुंचने पर, सेना के जवानों ने बताया कि उनके सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद महिलाओं ने उनके साथ आक्रामक टकराव के दौरान 11 लोगों को छीन लिया है.’
.
Tags: Indian army, Manipur, Manipur NewsFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 07:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed