गुजरात का यह शख्स अचानक बना करोड़पति अकाउंट में आए ₹11 करोड़ जानें फिर क्या हुआ

Gujarat News: अहमदाबाद में एक शख्स अचानक करोड़पति बन गया, क्योंकि उसके डीमैट अकाउंट में बैंक की गलती की वजह से 11 करोड़ रुपए आ गए. हालांकि, कुछ घंटे में ही बैंक ने अपनी गलती ठीक कर ली और वे सभी पैसे वापस ले लिए. मगर जितने वक्त तक शख्स के अकाउंट में पैसे थे, इतने देर में उसने शेयर बाजा में दो करोड़ रुपए का निवेश कर दिया, जिसमें उसे पांच लाख का फायदा हुआ.

गुजरात का यह शख्स अचानक बना करोड़पति अकाउंट में आए ₹11 करोड़ जानें फिर क्या हुआ
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एक शख्स के साथ एक ऐसी अनोखी घटना हुई, जिसमें वह कुछ घंटों के लिए करोड़पति बन गया. दरअसल, 26 जुलाई को रमेश सागर नामक शख्स के डीमैट अकाउंट में अचानक 11 करोड़ रुपये आ गए. हालांकि, कुछ घंटों में ही अकाउंट के पैसे को वापस ले लिए गए. मगर इतने देर में ही सागर ने दिमाग लगाया और 2 करोड़ रुपये शेयर बाजार में निवेश कर दिए, जिससे उन्हें 5 लाख रुपये का फायदा भी हुआ. सागर कोटक सिक्योरिटीज डीमैट अकाउंट होल्डर हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, रमेश सागर पिछले 5-7 सालों से शेयर बाजार में नियमित तौर पर निवेश करते आ रहे हैं. एक साल पहले उन्होंने कोटक सिक्योरिटीज में अपना खाता खोला था और कई शेयरों में निवेश किया. हालांकि, उस दिन केवल सागर ही नहीं, बल्कि अन्य डीमैट अकाउंट होल्डर भी थे, जिनके अकाउंट में उसी दिन पैसे आए थे. हालांकि, रमेश सागर के अकाउंट में गलती से पैसे आ गए थे. उन्हें बैंक की ओर से एक सूचना मिली, जिसमें कहा गया था कि ऐप में मार्जिन अपडेट के साथ कोई समस्या है. नोटिफिकेशन में कहा गया था कि आप ऑर्डर देना जारी रख सकते हैं मगर मार्जिन अपडेट नहीं किया जाएगा. बैंक ने इसके लिए खेद भी जताया था और कहा था कि हम समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. बैंक द्वारा पैसे वापस लिए जाने से पहले आठ घंटे तक पैसा रमेश के खाते में था. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब बैंक में गड़बड़ी हुई है. ठीक इसी तरह पिछले साल बिहार के एक गांव में दो बच्चों के अकाउंट में गलती से पैसे आ गए थे और दोनों करीब एक हजार करोड़ रुपये से अधिक से अमीर हो गए थे. हालांकि यह एक तकनीकी खामी थी, जिसे बाद में ठीक किया गया और संबंधित बैंक ने पैसे वापस कर लिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ahmedabad, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 11:01 IST