ममता बनर्जी ने किया सौरव गांगुली का सपोर्ट PM नरेंद्र मोदी से की ये मांग
ममता बनर्जी ने किया सौरव गांगुली का सपोर्ट PM नरेंद्र मोदी से की ये मांग
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली ks ‘हटाये जाने’ पर आश्चर्य व्यक्त किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप की मांग भी की है ताकि उन्हें आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की अनुमति दी जा सके. बनर्जी का कहना है कि गांगुली न केवल बंगाल, बल्कि पूरे देश का गौरव हैं.
कोलकाता. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली के हटाए जाने के प्रकरण के बाद बंगाली क्षेत्रीय एक बार फिर से उभरकर सामने आई है और मौजूदा मामले में तृणमूल कांगेस (टीएमसी) सबसे अधिक फायदे में नजर आ रही है. पश्चिम बंगाल की राजनीति में मजबूत स्थिति हासिल कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस मामले में कुछ कठिन स्थिति में नजर आ रही है. साल 1983 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रोजर बिन्नी को गांगुली की जगह बीसीसीआई का 36वां अध्यक्ष चुना गया है. हालांकि, बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा (एजीएम) आईसीसी के चुनाव पर बिना किसी चर्चा के संपन्न हो गई.
जय शाह को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए बीसीसीआई सचिव के रूप में फिर से चुना गया. हालांकि, गांगुली का बाहर निकलना एक नियमित घटनाक्रम के रूप में अछूता नहीं रहा है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से उनके ‘हटाये जाने’ पर आश्चर्य व्यक्त किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप की मांग की, ताकि उन्हें आईसीसी के अध्यक्ष पद लिए चुनाव लड़ने की अनुमति दी जा सके. बनर्जी ने गांगुली को न केवल बंगाल, बल्कि पूरे देश का गौरव बताया और कहा कि इस मामले को राजनीतिक या बदले की भावना के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए.
‘टीएमसी के लिए जीत की स्थिति’
तृणमूल नेता एवं सांसद सौगत राय का कहना है कि यह टीएमसी के लिए जीत की स्थिति है. अगर गांगुली को आईसीसी चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाती है, तो हम कह सकते हैं कि टीएमसी की मांग के कारण भाजपा को आखिरकार इसे स्वीकार करना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘अगर उन्हें अनुमति नहीं दी गई तो यह साबित हो जाएगा कि भाजपा बंगाल-विरोधी है और हमारे प्रतिष्ठित लोगों में से एक (गांगुली) का अपमान कर बंगाली गौरव को ठेस पहुंचाएगी.’
ये भी पढ़ें: Sourav Ganguly News: ‘सौरव गांगुली पर हमें नाज है…’ ममता बनर्जी ने ऐसा क्यों कहा?
तृणमूल ने ‘बांग्ला निजेर मेयेकेई चाय’ (बंगाल अपनी बेटी चाहता है) का चुनावी नारा गढ़कर बंगाली क्षेत्रीयता को हवा दी थी और इसका इस्तेमाल 2021 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए किया था. तृणमूल ने पहले गांगुली के बीसीसीआई से बाहर होने को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ का परिणाम करार दिया था और भाजपा पर पूर्व भारतीय कप्तान को ‘अपमानित करने की कोशिश’ करने का आरोप लगाया था, क्योंकि भगवा पार्टी गांगुली को अपने बैनर तले लाने में विफल रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: BCCI, Mamta Banerjee, Sourav GangulyFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 23:21 IST