कोलकाता के आरजी कर डॉक्टर रेप केस में न्याय की मांग कर रहे जूनियर डॉक्टर एक महीने से हड़ताल पर हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हड़ताल खत्म कराने के इरादे से उनकी मीटिंग बुलाई. 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक हॉल में अफसरों के साथ बैठ कर इंतजार करती रहीं, लेकिन डॉक्टर नहीं आए. उनकी बस एक ही डिमांड थी कि मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की जाए. लेकिन ममता बनर्जी की सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए इससे इनकार कर रही थी. इसके बाद ममता ने खुद कहा, मुझे सत्ता का लालच नहीं है. अगर वे चाहते हैं तो मैं इस्तीफा देने केलिए तैयार हूं.
ममता बनर्जी ने कहा, केस सीबीआई देख रही है, उसपर वे चाहें तो लाइव कर सकते हैं हम नहीं. मामला सुप्रीम कोर्ट के पास सुनवाई के लिए है. 17 को सुनवाई होनी है. हमने डॉक्टरों को 4.45 बजे तक आने के लिए कहा था. वे देर से आए पर हमने बुरा नहीं माना. मुझे पता है कि लोग गुस्से में हैं. अभया को न्याय मिले, ये हम सभी चाहते हैं. सीबीआई इस बारे में जल्दी फैसला करे.
उन्होंने मुझे 2 घंटे इंतजार करवाया
ममता ने कहा, हमने जूनियर डॉक्टरों को चिट्ठी लिखी थी. उन्हें साफ-साफ बता दिया था कि मीटिंग का लाइव टेलिकास्ट नहीं हो सकेगा. रिकॉर्डिंग की जाएगी. मीटिंग सफल होती तो उनके साथ प्रेस को संबोधित करते. हमने सोचा था कि हमारे छोटे भाई बहन गुस्सा न करते हुए मरीजों की खातिर आएंगे. हमसे चर्चा करेंगे. उन्होंने मुझे 2 घंटे इंतजार करवाया, फिर भी कदम नहीं उठाएंगे. बड़ों को चाहिए छोटों को माफ कर दें. इसके बावजूद वे मीटिंग में नहीं आए. मैंने तीन बार उनसे मिलने का प्रयास किया. अब तक 27 लोग मर चुके हैं. बंगाल को लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं. आप लोगों ने सोचा होगा कि आज समस्या का समाधान होगा. मैंने 2 घंटे प्रतीक्षा की, तीन दिन प्रतीक्षा की, लेकिन वे नहीं आ रहे हैं.
मैं सत्ता की भूखी नहीं
ममता बनर्जी को इसमें राजनीतिक साजिश भी नजर आई. उन्होंने कहा-मुझे पता है कि अधिकतम लोग मीटिंग करना चाहते थे, लेकिन एक दो लोगों को बाहर से आंदेश आया कि निगोशिएशन मत करो. उनको मैंने माफ किया. अब वे चाहें तो डीजी के साथ बातचीत कर सकते हैं. ममता ने कहा, वे मेरा इस्तीफा चाहते हैं तो मैं इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हूं. मैं सत्ता की भूखी नहीं हूं. मुझे कुर्सी का कोई लालच नहीं है.
Tags: Doctors strike, Kolkata News, Mamata banerjee, West bengalFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 19:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed