हॉस्टल का मजाक बना सजा सोने के बाद दोस्तों ने आंख डाल दी गोंद फिर जो हुआ
ओडिशा के एक आदिवासी स्कूल में बच्चों के आंखों के गोंद से चिपकने से कोहराम मच गया. सुबह-सुबह अफरातफरी में हॉस्पिटल में जाना पड़ा. दरअसल, बाद में पता चला कि दोस्तों ने ही मजाक में इन बच्चों के आंखों गोंद डाल दिया.
