इंडिया के लिए कौन बेस्ट राहुल की तुलना में ममता कितनी मजबूतदेखिए सियासी CV

Mamata Banerjee VS Rahul Gandhi: इंडिया गठबंधन की कमान क्या ममता बनर्जी के हाथ में होगी? ऐसा इसलिए, क्योंकि खुद बंगाल की सीएम इच्छा जता चुकी हैं. इसके अलावा, लालू यादव और शरद पवार समेत कई नेता भी ममता बनर्जी के पक्ष में अपनी आवाज मुखर कर रहे हैं. अब सवाल है कि राहुल गांधी और ममता में बेस्ट कौन?

इंडिया के लिए कौन बेस्ट राहुल की तुलना में ममता कितनी मजबूतदेखिए सियासी CV
नई दिल्ली: ‘इंडिया’ गठबंधन में रार बढ़ती जा रही है. ‘इंडिया’ गठबंधन की कमान को लेकर कांग्रेस और टीएमसी आमने-सामने है. कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन को मिल रही करारी हार से ममता को मौका मिल गया है. विपक्षी गठबंधन के नेतृत्व को लेकर ममता बनर्जी ने खुद इच्छा जाहिर कर दी है. अब अलग-अलग लोगों और दलों की ओर से ममता बनर्जी के लिए बैटिंग होने लगी है. लालू यादव और शरद यादव ने भी ममता के नाम पर अपनी हामी भर दी है. हरियाणा हो या महाराष्ट्र, बीजेपी से सीधी लड़ाई में कांग्रेस की हार से अब राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठने लगे हैं. यही सवाल ममता के लिए एक्स फैक्टर साबित हो रहे हैं. अब सवाल है कि आखिर ममता बनर्जी और राहुल गांधी में इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर किसकी सीवी कितनी मजबूत है? इसमें कोई शक नहीं कि ममता बनर्जी के लिए जबरदस्त बैटिंग हो रही है. ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की कमान दी जाए, इसकी कवायद बहुत तेज हो गई है. टीएमसी वाले तो ममता बनर्जी की सीवी दिखा रहे हैं. टीएमसी का कहना है कि ममता बनर्जी सात बार एमपी, चार दफा केंद्रीय मंत्री और तीन बार की सीएम हैं. ऐसे में इंडिया गठबंधन की लीड करने के लिए उनकी दावेदारी राहुल गांधी से अधिक मजबूत है. टीएमसी सांसद सुष्मिता देव का कहना है कि ममता बनर्जी सात बार सांसद रह चुकी हैं, चार बार केंद्रीय मंत्री रहीं और तीन बार मुख्यमंत्री रहते हुए चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की कगार पर हैं. इन उपलब्धियों के साथ उन्हें अपना बायोडाटा बताने की जरूरत नहीं है. सुशासन का उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और उन्होंने भाजपा को चुनावी तौर पर पूरी तरह हराया है. इसके चलते देश भर के कई नेता उन्हें एक बड़ी भूमिका में देख रहे हैं. साथ ही, सबको साथ लेकर चलने की उनकी क्षमता की भी सराहना करते हैं. लालू-शरद भी ममता के पक्ष में ममता बनर्जी के लिए राजद सुप्रीम लालू प्रसाद भी अपनी हरी झंडी दिखा चुके हैं. राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद मंगलवार को उन विपक्षी नेताओं की फेहरिस्त में शामिल हो गए जिन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन के प्रमुख के रूप में अपना समर्थन दिया है. लालू यादव के अलावा, वाईएसआई कांग्रेस पार्टी ने भी ममता को अपना समर्थन दिया है. यहां दिलचस्प है कि वाईएसआर कांग्रेस अभी इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है. लालू यादव के अलावा, शरद पवार भी अपना समर्थन ममता बनर्जी के लिए दिखा चुके हैं. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव भी ममता बनर्जी के पक्ष में बिगुल बजा चुके हैं. खुद उद्धव की शिवसेना भी अब इस पर विचार करने को तैयार है कि क्या कांग्रेस के अलावा किसी अन्य पार्टी के नेता को इंडिया गठबंधन का नेता बनाया जा सकता है? अभी इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस कर रही है. अब एक नजर राहुल गांधी और ममता बनर्जी के सियासी करियर पर डालते हैं. ममता बनर्जी: ममता बनर्जी अभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं. वह पहली बार 2011 में मुख्यमंत्री बनी थीं. पिछले तीन बार से वह सीएम हैं. वह टीएमसी की चीफ भी हैं. उन्होंने ही कांग्रेस से अलग होकर 1998 में टीएमसी यानी तृणमूल कांग्रेस की स्थापना की थी. वह केंद्र में कई बार मंत्री रह चुकी हैं. ममता बनर्जी दो बार रेल मंत्री रह चुकी हैं. वह मिनिस्टर ऑफ कोल, मानव संसाधन मंत्रालय और महिला और बाल विकास मंत्रालय भी संभाल चुकी हैं. कुल मिलाकर वह चार बार केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं. ममता 2011 से लगातार विधायक हैं. ममता बनर्जी सात बार की सांसद रह चुकी हैं. ममता बनर्जी अभी 70 साल की है. राहुल गांधी: रायबरेली से सासंद राहुल गांधी अभी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं. वह इस बार रायबरेली और वायनाड दोनों जगह से चुनाव जीते. मगर उन्होंने रायबरेली को अपने संसदीय क्षेत्र के तौर पर चुना. वायनाड से उनकी बहन प्रियंका सांसद हैं. राहुल गांधी 2017 से 2019 तक कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. राहुल गांधी ने 2004 में एक्टिव पॉलिटिक्स में कदम रखा था. वह 2004 में अमेठी से पहली बार सांसद का चुनाव जीते थे. 2009 और 2014 में भी वह अमेठी से ही चुनाव जीते. 2019 में राहुल गांधी को अमेठी सीट से स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, 2019 में वह वायनाड से सांसद बने रहे. 2024 के चुनाव में उन्होंने रायबरेली से चुनाव लड़ा और अभी वहीं से सांसद हैं. वह एक बार भी केंद्रीय मंत्री नहीं बने हैं. ममता बनर्जी की इच्छा का मतलब तो समझिए दरअसल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हाल ही में इंडिया गठबंधन की कमान संभालने की इच्छा जाहिर की थी. न्यूज18 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह इंडिया गठबंधन की कमान संभालने को तैयार हैं. ममता के इसी बयान के बाद से इंडिया गठबंधन में खलबली मच गई है. राजद से लेकर सपा समेत कई विपक्षी दल ममता बनर्जी के समर्थन में उतर गए हैं. लालू यादव ने कहा कि ममता को एक मौका मिलना चाहिए. वहीं, शरद यादव ने कहा कि ममता बनर्जी के भीतर इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की क्षमता है. ऐसे में ममता बनर्जी के पक्ष में आवाद बुलंद होती जा रही है. वहीं, अब राहुल गांधी की दावेदारी कमजोर पड़ती जा रही है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि आखिर ममता बनर्जी और राहुल गांधी में से किसका बायोडेटा पर विपक्षी खेमे को पसंद आता है. Tags: BJP VS TMC, Congress, Mamata banerjee, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 07:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed