मल्लिकार्जुन खड़गे फिलहाल बने रहेंगे राज्यसभा में विपक्ष के नेता इस्तीफे पर नहीं हुआ कोई फैसला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता की भी जिम्मेदारी फिलहाल संभालते रहेंगे. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस हाईकमान ने उनके इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं किया है.

मल्लिकार्जुन खड़गे फिलहाल बने रहेंगे राज्यसभा में विपक्ष के नेता इस्तीफे पर नहीं हुआ कोई फैसला
हाइलाइट्समल्लिकार्जुन खड़गे फिलहाल बने रहेंगे राज्यसभा में विपक्ष के नेताइस्तीफे पर पार्टी ने नहीं लिया कोई फैसला नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के फिलहाल राज्यसभा में विपक्ष के नेता बने रहने की संभावना है. सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने उनके इस्तीफे पर फैसला नहीं किया है, जो उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ते समय दिया था. एआईसीसी के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने खड़गे के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ना केवल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में, बल्कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भी विपक्षी दलों के साथ काम करेंगे.’ जयराम रमेश ने कहा कि शनिवार शाम सोनिया गांधी के आवास पर हुई संसदीय रणनीति समूह की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के रूप में खड़गे के बने रहने पर कोई चर्चा नहीं हुई. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘सोनिया गांधी हमारे संसदीय दल की अध्यक्ष हैं और खड़गे हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं. इस मुद्दे पर समिति की बैठक में चर्चा नहीं की जा सकती. जो भी कदम उठाया जाना है, वह हमारे संसदीय दल की प्रमुख तय करेंगी.’ मल्लिकार्जुन खड़गे ने अक्टूबर में भेजा था इस्तीफा मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ते समय अक्टूबर में सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा था. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हिस्सा ले रहे हैं. माना जा रहा है कि वे संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं होंगे, इसलिए इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया गया. ये भी पढ़ें:  51 सालों का अनुभव, मैं व्यक्ति नहीं नीति की राजनीति करता हूं; PM के खिलाफ ‘रावण’ वाली टिप्पणी पर बोले खड़गे बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे के विपक्ष के नेता के पद के दावेदारों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम और के सी वेणुगोपाल का नाम शामिल है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Congress, Mallikarjun kharge, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 00:21 IST