RSS का एजेंडा नहीं लागू कर रहातो इस्तीफा देने को तैयार केरल सरकार से तकरार के बीच बोले राज्यपाल आरिफ

Kerala Governor Arif Mohammad Khan: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने पद का इस्तेमाल राजनीति के लिए करने के आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं कहीं भी आरएसएस का एजेंडा लागू नहीं कर रहा. अगर मेरे खिलाफ आरोप साबित हुए तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि उनका काम यह देखना है कि सरकार कानून के तहत काम करे.

RSS का एजेंडा नहीं लागू कर रहातो इस्तीफा देने को तैयार केरल सरकार से तकरार के बीच बोले राज्यपाल आरिफ
नई दिल्ली: केरल में नियुक्तियों से लेकर कई मसलों पर बीते कुछ समय से राज्यपाल और सरकार के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने संवैधानिक पद का राजनीति के लिए इस्तेमाल करने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह किसी संगठन से जुड़े व्यक्ति की नियुक्ति के सबूत मिलने पर इस्तीफा देने तक को तैयार हैं, जिन्हें राज्य सरकार ‘राजनीतिक रूप से पेरशानी खड़ा करने वाला’ मानती है. बता दें कि राज्य में उनके और सत्तारूढ़ वाम लोकतान्त्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के बीच काफी समय से गतिरोध जारी है. दोनों के बीच टकराव का सबसे बड़ा मुद्दा विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति से जुड़ा है. केरल सरकार और राजभवन में तकरार! राज्यपाल बोले- अध्यादेश में मुझे निशाना बनाया गया तो इसे राष्ट्रपति को भेजूंगा आरिफ खान ने कहा कि उनका काम यह देखना है कि सरकार कानून के तहत काम करे. खान ने अपने पद का इस्तेमाल राजनीति के लिए करने के आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘राजनीतिकरण कहां हो रहा है? मैं पिछले तीन साल से यह कह रहा हूं, आप कह रहे हैं कि मैं आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का एजेंडा लागू कर रहा हूं. मुझे एक नाम बताएं, सिर्फ एक उदाहरण दें, जहां मैंने उन संगठनों से संबंधित किसी को भी नियुक्त किया हो, जिसे आप लोग राजनीतिक रूप से परेशानी खड़े करने वाला बताते हैं…जैसे आरएसएस, भाजपा….एक नाम दें जिसकी नियुक्ति मेरे नाम पर की गई हो .. मैं इस्तीफा दे दूंगा.’ उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करे तो यह पद का राजनीतिक इस्तेमाल हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है और ना ही मुझ पर ऐसा कुछ करने का दबाव है.’ वाम दलों ने मंगलवार को राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में राजभवन तक विरोध मार्च निकाला था. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा था कि शिक्षा एवं युवाओं की चेतना पर नियंत्रण कायम कर भारत को ‘फासीवादी हिंदुत्व राष्ट्र’ के रूप में तब्दील करने के भाजपा-आरएसएस के एजेंडे को लागू करने के लिए विश्वविद्यालयों से जुड़े मामलों में गैर भाजपा शासित राज्यों में राज्यपाल को ‘सरकारों के विरूद्ध खड़ा किया जा रहा है.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Kerala, Kerala NewsFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 13:50 IST