आईपीओ से पहले ही मचाया धमाल 101 साल पुराने बैंक ने एंकर निवेशकों से जुटाए 360 करोड़ रुपये
आईपीओ से पहले ही मचाया धमाल 101 साल पुराने बैंक ने एंकर निवेशकों से जुटाए 360 करोड़ रुपये
1921 में स्थापित तमिलनाड मर्संटाइल बैंक ने एंकर निवेशकों से 363 करोड़ रुपये जुटा लिए है. एकंर निवेशकों ने 510 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बैंक के शेयर खरीदे हैं. बैंक का आईपीओ 5 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा.
हाइलाइट्सतमिलनाड मर्संटाइल बैंक ने आईपीओ से पहले कई एंकर निवेशक समूह से जुटाए 363 करोड़ रुपये.इन निवेशकों में कई वित्तीय सेवाएं व बीमा सेवाएं देने वाली कंपनियां शामिल हैं.101 साल पुराने इस बैंक का आईपीओ 5 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा.
नई दिल्ली. 101 साल पुराने बैंक तमिलनाडु मर्संटाइल बैंक ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 363.53 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. बैंक द्वारा बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक, एंकर निवेशकों ने 510 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर कुल 71,28,000 शेयर खरीदे हैं. इस बिक्री से बैंक को कुल 363.53 करोड़ रुपये मिले हैं. बैंक के एंकर निवेशकों में नोमुरा,ओसिएट जनराले, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, ऑथम इन्वेस्टमेंट, ब्लेंड फंड, एल्कमी वेंचर्स, मनीवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, चोलामंडलम जनरल इंश्योरेंस और बजाज अलीयांज लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं.
बैंक का आईपीओ 5 सितंबर यानी अगले हफ्ते सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 7 सितंबर तक इसके लिए बोली लगाई जा सकेगी. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल शेयर नहीं होगा. बैंक 1.58 करोड़ नए शेयर जारी करेगा. आपको बता दें कि इस बैंक की स्थापना 1921 में हुई थी इसलिए यह देश के सबसे पुराने निजी बैंकों में शामिल है. यह एमएसएमई, कृषि और रिटेल ग्राहकों को बैंकिंग पर वित्तीय सेवाएं देता है.
ये भी पढ़ें- Tamilnad Mercantile Bank IPO पर आया खतरा टला, विदेशी निवेशकों की याचिका खारिज, तय समय पर ओपन होगा
आईपीओ से कितनी रकम जुटाने का लक्ष्य
बैंक के आईपीओ के जरिए 831 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 500-525 रुपये फिक्स किया है. बैंक इस रकम का इस्तेमाल भविष्य में अपनी पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगा. आईपीओ में निवेशक के लिए खुदरा निवेशकों को प्राइस बैंड की ऊपरी लिमिट पर कम-से-कम 14700 रुपये का निवेश करना होगा. एक लॉट में निवेशकों को 28 शेयर मिलेंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को हो सकता है. वहीं, 15 सितंबर को ये शेयर बीएसई व एनएसई पर सूचीबद्ध हो सकते हैं.
वैल्यूएशन और निवेश
एजकॉन ग्लोबल ने इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. सलाहकार फर्म का कहना है कि मजबूत विरासत, निष्ठावान ग्राहक और लगातार बढ़ते डिपॉजिट को देखते हुए इसमें निवेश किया जा सकता है. एजकॉन ग्लोबल ने कहा है कि अपर प्राइस बैंड पर बैंक के आईपीओ का वैल्यू इसके पोस्ट आईपीओ बुक वैल्यू का 1.35 गुना है जो इसकी मजबूत बुनियाद को देखते हुए बेहतर लगता है.
बैंक संबंधी जानकारी
इसकी स्थापना 1921 में हुई थी. 31 मार्च 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इसके 509 ब्रांच और 50.8 लाख ग्राहक हैं. केवल तमिलनाडु में बैंक की 369 ब्रांच हैं. इसके अलावा देश के 15 अन्य राज्यों व केंद्रीय शासित प्रदेशों में बाकी की शाखाएं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BSE, Business news in hindi, IPO, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 11:51 IST