2 महीने में है बोर्ड परीक्षा अब न करें ये गलतियां फेल हुए तो बर्बाद होगा साल
2 महीने में है बोर्ड परीक्षा अब न करें ये गलतियां फेल हुए तो बर्बाद होगा साल
Study Tips, Board Exams 2025: बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है. सीबीएसई, आईसीएसई, आईएससी, यूपी समेत ज्यादातर बोर्ड फरवरी से अप्रैल के बीच 10वीं, 12वीं परीक्षाएं आयोजित करेंगे. इस हिसाब से स्टूडेंट्स के पास 2 महीने से भी कम समय बाकी है. जानिए कुछ ऐसी गलतियां, जिनसे इस समय दूर रहना जरूरी है.
नई दिल्ली (Study Tips, Board Exams 2025). सीबीएसई, यूपी, एमपी, बिहार, आईसीएसई, आईएससी समेत ज्यादातर बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. ज्यादातर बोर्ड फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच परीक्षाएं आयोजित करेंगे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच होगी. बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के पास फाइनल रिवीजन करने के लिए अब 2 महीने से भी कम समय बचा है.
बोर्ड परीक्षा 2025 से 2 महीने पहले एक छोटी सी भी गलती आपका रिजल्ट बिगाड़ सकती है (Study Mistakes). नए साल के स्वागत के बीच स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई पर भी फोकस करना चाहिए. अगर किसी भी विषय में मिनिमम मार्क्स से कम आए तो आपकी पूरे साल की मेहनत बर्बाद हो जाएगी. 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को 10 ऐसी गलतियां पता होनी चाहिए (Board Exam Mistakes), जिनसे उनका करियर बिगड़ सकता है.
Must Avoid Board Exam Mistakes: बोर्ड परीक्षा की तैयारी में न करें ये गलतियां
1. स्टडी प्लान नहीं बनाना (Board Exam Preparation Tips): कुछ स्टूडेंट्स रिवीजन के समय स्टडी प्लान नहीं बनाते हैं. लेकिन परीक्षा से 2 महीने पहले एक फाइनल स्टडी प्लाना बनाना जरूरी है. इससे पढ़ाई को व्यवस्थित रखते हुए लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलती है.
2. रोजाना पढ़ाई नहीं करना: हर किसी की अपनी स्टडी हैबिट होती है. कुछ स्टूडेंट्स सिलेबस पूरा करने के बाद रेस्ट करने लगते हैं, जबकि परीक्षा से 2 महीने पहले नियमित रूप से पढ़ाई करना जरूरी है. इससे डाउट्स क्लियर करना आसान हो जाता है.
3. पिछले सालों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास नहीं करना: कई स्टूडेंट्स पिछले सालों के प्रश्न पत्र से प्रैक्टिस करना टाइम वेस्ट समझते हैं. लेकिन फाइनल रिवीजन के दौरान पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करना जरूरी है. इससे परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों के प्रकार के बारे में जानकारी मिलती है.
4. स्टडी मटीरियल की कमी: परीक्षा से 2 महीने पहले स्टडी मटीरियल कम या खत्म न होने दें. आपके पास किताबें, नोट्स, स्टेशनरी, सैंपल पेपर, पिछले सालों के पेपर, मॉक टेस्ट, प्रैक्टिस पेपर जैसी हर जरूरी चीज होनी चाहिए.
5. टाइम मैनेजमेंट नहीं करना: कई स्टूडेंट्स इस तरफ ध्यान ही नहीं देते हैं. परीक्षा से 2 महीने पहले टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करना सबसे ज्यादा जरूरी है. इससे परीक्षा शुरू होने पर पेपर छूटने का रिस्क नहीं रहेगा.
यह भी पढ़ें- 2 महीने में है यूपी बोर्ड परीक्षा, कैसे करें तैयारी? 90% मार्क्स के लिए नोट करें टिप्स
6. स्ट्रेस मैनेजमेंट नहीं करना: कुछ स्टूडेंट्स परीक्षा से पहले ही बोर्ड रिजल्ट का स्ट्रेस लेने लग जाते हैं. इससे एग्जाम में उनकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. परीक्षा से 2 महीने पहले स्ट्रेस मैनेज करना सीख लें. इससे मेंटल हेल्थ बेहतर रहेगी.
7. नींद की कमी: बोर्ड परीक्षा का यह मतलब नहीं होता है कि आप 6-7 घंटे की सामान्य नींद भी न लें. परीक्षा से 2 महीने पहले नींद की कमी से बचना चाहिए. इससे आप हर दिन फ्रेश फील करेंगे और किसी तरह की बीमारी से भी बचे रहेंगे.
8. स्वास्थ्य की उपेक्षा करना: बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले अपनी हेल्थ का ध्यान रखना जरूरी है. इसके लिए घर में बना हुआ ताजा खाना जरूरी है. बाहर का खान-पान आपको नुकसान कर सकता है. अगर बीमार पड़ गए तो सालभर की मेहनत बर्बाद हो जाएगी.
9. अनावश्यक गतिविधियों में समय बर्बाद करना: परीक्षा से 2 महीने पहले अनावश्यक गतिविधियों में समय बर्बाद करने से बचना चाहिए. दोस्तों के साथ घूमने-फिरने, शादी-पार्टी में घंटों बर्बाद करने के बजाय अपने टाइम को व्यवस्थित करना सीखें.
10. आत्मविश्वास की कमी: कुछ स्टूडेंट्स अपनी तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं होते हैं. उन्हें खुद पर ही भरोसा नहीं होता है. इसका असर बोर्ड रिजल्ट पर पड़ता है. बोर्ड परीक्षा 2025 शुरू होने से पहले खुद से रोजाना कहें कि आप इस परीक्षा के लिए तैयार हैं और इसमें अपना 100 प्रतिशत देंगे.
यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, राष्ट्रीय शोक के बीच स्कूल खुले हैं या बंद?
Tags: Board exams, Cbse board, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 13:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed