LIVE: डिंपल यादव या जयवीर सिंह मैनपुरी का कौन बनेगा विजेता
LIVE: डिंपल यादव या जयवीर सिंह मैनपुरी का कौन बनेगा विजेता
Mainpuri Chunav Result 2024 LIVE : उत्तर प्रदेश का मैनपुरी जिला ब्रज क्षेत्र में पड़ता है. यह सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव इसी सीट चुनाव लड़ा करते थे. इस बार यहां से सपा की तरफ से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं, जिसका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार जयवीर सिंह से है.
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें आती हैं, लेकिन उनमें से कुछ हॉट सीटों पर सभी की नजर रहती है. ऐसी ही एक लोकसभा सीट मैनपुरी हैं, जहां से इस बार समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही है. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार जयवीर सिंह से उनका कड़ा मुकाबला माना जा है.
मैनपुरी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है. यह ब्रज क्षेत्र में पड़ता है, जो भगवान कृष्ण की मातृभूमि के रूप में हिंदुओं के लिए खास धार्मिक महत्व रखता है. इस शहर में कई प्राचीन हिंदू मंदिर हैं, जिनमें प्रसिद्ध शीतला देवी मंदिर भी शामिल है, जहां हर साल मार्च/अप्रैल में 20 दिनों के व्यापार मेले का आयोजन किया जाता है.
यादव परिवार का गढ़ है मैनपुरी
वर्ष 2011 में हुई जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक, मैनपुरी की कुल आबादी 1,36,557 थी. यह इलाका यादव परिवार का गढ़ माना जाता है. इस संसदीय क्षेत्र के अंदर कुल 5 विधानसभाएं मैनपुरी, भोगांव, किषनी, करहल और जसवंतनगर आती हैं. शिवपाल यादव यहीं जसवंतनगर सीट से विधायक हैं. समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव इसी मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ा करते थे.
2019 के चुनाव का क्या था रिजल्ट
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मैनपुरी सीट से कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे. हालांकि यहां मुख्य मुकाबला मुलायम सिंह यादव और बीजेपी के प्रेम सिंह शाक्य के बीच ही था. इस सीट से मुलायम सिंह यादव ने 5,24,926 वोट हासिल करते हुए जीत हासिल की थी. वहीं बीजेपी के प्रेम सिंह शाक्य 4,30,537 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.
2014 का रिजल्ट
वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव मोदी लहर के लिए जाना जाता है. राज्य की कुल 80 में से बीजेपी ने रिकॉर्ड 71 सीटों पर जीत हासिल की थी. तब समाजवादी पार्टी के खाते में केवल 5 सीटें गई थी, जिनमें मैनपुरी सीट भी एक थी. इस सीट पर यादव परिवार की पकड़ का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उस वक्त सपा की कमान संभाल रहे मुलायम सिंह ने मोदी लहर के बावजूद यहां बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.
Tags: Lok Sabha Election Result, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mainpuri lok sabha electionFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 04:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed