बंगाल में जिसे छोड़नी पड़ी थी सीट वो फिर बंपर जीत से लोकसभा जाने को तैयार
बंगाल में जिसे छोड़नी पड़ी थी सीट वो फिर बंपर जीत से लोकसभा जाने को तैयार
Mahua Election Result 2024: लोकसभा पोर्टल पर लॉगइन को लेकर महुआ मोइत्रा की संसद की सदस्यता छीन ली गई थी. एक बार फिर वह चुनावी मैदान में हैं. आइए जानते हैं, उनकी सीट पर क्या है हाल.
पश्चिम बंगाल में काफी टफ फाइट नजर आ रही है. इसके बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ताकत बरकरार है. अब तक के रूझानों से ये साफ है कि तृणमूल कांग्रेस अपनी सींटे न सिर्फ बचाती हुई नजर आ रही है, बल्कि उसमें इजाफा भी कर रही है. लेकिन बंगाल में एक सीट पर सबकी नजर है. वो है महुआ मोइत्रा की लोकसभा सीट, जिससे वे काफी आगे चल रही हैं.
महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल की कृष्णा नगर सीट से चुनाव लड़ रही हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कृष्णानगर में तृणमूल उम्मीदवार महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) भाजपा प्रत्याशी राजमाता कृष्णा राय को पीछे छोड़ 52937 वोटों से आगे चल रही है. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है.
एक समय महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. आरोप था कि महुआ मोइत्रा का जो लोकसभा पोर्टल पर लॉगिन था वो देश के कई जगह दुबई और दूसरी जगहों से लॉगिन किया गया. भाजपा ने आरोप लगाया कि इन्होंने प्रायोजित प्रश्न संसद में किए. तो इसे एक तरह से संसद की अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों से जोड़ते हुए इनके खिलाफ रिपोर्ट बनाई गई. एथिक्स कमेटी ने इसकी जांच की और मामले को सही पाया.
Tags: Mahua MoitraFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 12:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed