VIDEO: पेड़ के पास तालाब में रेंगता दिखा 14 फुट लंबा किंग कोबरा दहशत में आए लोग फिर

ओडिशा के मयूरभंज जिले के कपटीपाड़ा वन क्षेत्र के पद्मपोखरी गांव से गुरुवार सुबह 14 फुट लंबे किंग कोबरा को सफलतापूर्वक बचाया गया. रिपोर्टों के अनुसार, कई ग्रामीणों ने गांव में एक पेड़ के पास तालाब में रेंगते हुए इस विशालकाय सांप को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचित किया. सूचना पर कार्रवाई करते हुए, वन अधिकारियों और स्नेक हेल्पलाइन के सदस्यों की एक संयुक्त टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. बड़ी सावधानी और कोशिशों के बाद, टीम ने सांप को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया, जिसकी पहचान बाद में लगभग 14 फुट लंबे किंग कोबरा के रूप में हुई. बचाव के बाद, सांप को सिमिलिपाल जंगल में ले जाया गया और एकांत क्षेत्र में छोड़ दिया गया.

VIDEO: पेड़ के पास तालाब में रेंगता दिखा 14 फुट लंबा किंग कोबरा दहशत में आए लोग फिर